उसे चेहरे एवं सिर में चोट आई थी
2 नवंबर को गोवर्धन पूजा होने के कारण अश्वनी बाई अपने घर पर थी। दोपहर को पड़ोस की शांति बाई ने बताया कि डामन लाल गावड़े अपनी पत्नी अश्वनी गावड़े से मारपीट कर रहा है। सूचना पाकर प्रार्थिया डामन लाल गावड़े के घर गई और उससे मारपीट की वजह पूछी। आरोपी डामन लाल गावड़े ने बताया कि यह मेरे घर का मामला है। अश्वनी कहां है पूछने पर कमरे की तरफ बताया। देखा तो उसे चेहरे एवं सिर में चोट आई थी। खून निकला रहा था, तब उसने अपनी पुत्री चंद्रिका को बुलाकर पानी मंगवाया। गले से गर्र-गर्र की आवाज निकल रही थी। यह भी पढ़ें
एक साल में हत्या के 16 केस, अधिकतर मामले में चरित्र शंका और नशा कारण
पानी पिलाने के बाद आवाज आना बंद हो गई
उसे पानी पिलाने के बाद कुछ समय बाद गले की आवाज आनी बंद हो गई। शरीर हिलना डुलना भी बंद हो गया। अश्वनी बाई की मृत्यु हो गई थी। डामन लाल गावड़े ने पत्नी को घरेलू विवाद को लेकर डंडा से पीट-पीट कर हत्या कर दी। थाना बालोद में धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।ईंट के टुकड़े से हमला कर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग
डौंडी शहर में दल्लीराजहरा के मेहुल कुमार की मौत के मामले में पुलिस ने एक युवक व दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी चितरंजन साहू पिता चमन लाल साहू (23) निवासी वार्ड 10 पुराना बाजार दल्लीराजहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 नवंबर को यश कुमार निषाद के घर साथियों के साथ डौंडी पहुंचा। वहीं खाना बनाया और खाने के बाद दोस्तों के साथ टहलने निकले।ठाकुर देव स्थल डौंडी के पास डौंडी निवासी दो नाबालिग एवं आशीष कुमार एक स्कूटी में पहुंचे।पहले लोगों ने समझाया, राम मंदिर के सामने फिर भिड़े
उन्होंने बताया कि घूर कर देखने को लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद हुआ। वहां पर मौजूद लोगों ने समझाइश देकर मामला को शांत कराया। बाद में राममंदिर के सामने मेनरोड के पास शाम 5 बजे पहुंचे थे। चितरंजन साहू, दो नाबालिग एवं आशीष कुमार से पुन: वाद-विवाद हुआ। प्रार्थी व उनके साथी डरकर सब अलग-अलग रास्ते में बटकर यश कुमार निषाद के घर के पास पहुंचे। तभी मेहुल साहू, आकाश कुमार गंधर्व, शिवम भुआर्य, अभय गंधर्व बाजार चौक से यश कुमार के घर आते समय तीनों आरोपी दौड़ाते मारते हुए गाली-गलौज करते आ रहे थे। यह भी पढ़ें
कुआं में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस बल को घंटों रोका
ईंट के टुकड़े से किया हमला, युवक की हो गई मौत
थाना प्रभारी मनीष शेंडे के अनुसार शाम 5.30 बजे ठाकुर देव स्थल तिराहा डौंडी के पास डौंडी निवासी नाबालिग ने जान से मार देने की बात कहते हुए ईंट का टुकड़े से मेहुल साहू को फेंककर मारा, जिससे वह बेहोश हो गया। प्रार्थी और यश निषाद उसे बाइक से शासकीय अस्पताल डौंडी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो नाबालिगों और आशीष कुमार की मारपीट से आकाश कुमार गंधर्व, शिवम भुआर्य एवं रास्ते से जा रहे रूपेश धनकर निवासी डौंडी चोट आई। रिपोर्ट पर धारा 103, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया
पुलिस ने विवेचना के दौरान तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। आरोपी आशीष कुमार धनकर पिता जनक लाल धनकर (18) साकिन वार्ड 13 गड़रियापारा डौंडी को गिरफ्तार कर ज्युडीशियल रिमांड पर भेजा गया है। यह भी पढ़ें