पीड़ित पक्ष का बयान है कि केदार (CG CRIME NEWS) चंद्राकर के बड़े भाई के यहां से मोटर पंप के कनेक्शन से मकान बनाने पानी ले जा रहे थे। सरपंच ने बिना देखे समझे मारपीट कर दी।
दंपती ने थाने में पहुंच कर लिखित शिकायत की ग्राम परसही निवासी केदार चंद्राकर एवं डुमेश्वरी चंद्राकर ने थाने में लिखित शिकायत की। सरपंच 24 मई को शाम 6 बजे चंद्राकर के निर्माणाधीन मकान में पहुंची। उस समय पानी डाल रहा था। उसी समय सरपंच पति लोमेश देवांगन शराब के नशे में पहुंचा और पाइप खींचकर निकाल दिया। दोनों ने चंद्राकर दंपती से मारपीट कर गाली-गलौज की।
पीड़ित डुमेश्वरी चंद्राकर की साड़ी फट गई। केदार चंद्राकर की आंख के पास एवं गर्दन में चोट आई। उनकी पत्नी को बहुत दूर से आवाज देते हुए (balod crime) गाली गुप्तार कर साड़ी खींची गई। साक्ष्य गवाह के रूप में जानकी ठाकुर, सुभद्रा, उषा ठाकुर, सोनी निषाद ने घटना को प्रत्यक्ष देखा।
मैं अपने भाई के यहां से मोटर पंप के कनेक्शन से मकान की पानी की तराई कर रहा था। सरपंच पति एवं सरपंच आए। गाली एवं जान से मारने की धमकी दी। मारपीट भी की।
-केदार चंद्राकर, पीड़ित मेरा पति मकान में पानी से तराई कर रहा था। सरपंच पति और सरपंच ने आकर गाली-गलौज की। मुझे घर से गाली देते हुए आवाज देकर बुलाया और मेरे से भी मारपीट की। मेरी साड़ी फट गई।
-डुमेश्वरी चंद्राकर, पीड़ित गांव में मुनादी हुई थी कि सार्वजनिक नल से पानी नहीं लाना है। इसी को लेकर मना करने गए थे। हम लोग समझ नहीं पाए कि पानी कहां से ला रहे थे। आप खबर मत छापना माफी मांगता हूं।
– लोमेश देवांगन, सरपंच पति दोनों पक्षों से केस दोनों पक्षों का काउंटर केस हुआ है। 4 लोगों के खिलाफ मारपीट की धारा लगा कर विवेचना में लिया गया है। – यामन देवांगन, थाना प्रभारी