छट्ठी में गए थे डौंडी, लौटते समय हुआ हादसा
गुरेदा के चक्रधारी परिवार में डौंडी में छट्ठी (नामकरण) का कार्यक्रम था। खुशी-खुशी इस कार्यक्रम में शामिल होने गए। कार में सवार 13 लोगों को क्या पता था कि घर आने के दौरान उनके साथ अनहोनी होने वाली है। डौंडी के चोरहापड़ाव के पास ट्रक व कार में जोरदार टक्कर से 7 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना में मरने वालों में गुरेदा गांव के तीन, पड़ोसी गांव के एक, महासमुंद दो व कवर्धा के एक लोग शामिल हैं। जब गुरेदा में इसकी जानकारी हुई तो पूरा गांव सकते में आ गया और सन्नाटा पसर गया। यह भी पढ़ें
संग्रहण केंद्रों में तैयारी आधी-अधूरी, ट्रकों से धान भी नहीं हो रहा खाली
तीन वाहनों से गए थे छट्ठी कार्यक्रम में
चक्रधारी परिवार के छट्ठी कार्यक्रम में लोग तीन वाहन से शामिल होने डौंडी गए थे। इसमें दो कार व एक पिकअप वाहन शामिल है। पिकअप चालक सत्तर निषाद निवासी गुरेदा ने बताया ति डौंडी से रात 11 बजे घर वापस आने निकले थे। कार आगे थी। रास्ते में देखा कि दुर्घटना हुई है, तब पता चला की यह हमारे गांव की कार है और हमारे साथी हैं। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चिपट गया। घायलों की चीख पुकार मची थी। अन्य वाहन व ग्रामीणों के सहयोग से फंसे लोगों व मृतकों को बाहर निकाला गया। घटना के समय कार का चालक जीवित था। उसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। यह भी पढ़ें
फ्रॉड कॉल के झांसे में नहीं आने खातेधारकों को दे जानकारी, ठगों के खातों में ट्रांसफर रकम को तत्काल करें होल्ड: एसपी
गांव में पहली बार हुई इस तरह की घटना
गांव के 70 वर्षीय राधेश्याम ने बताया कि हमारे गांव में आज तक इस तरह की भीषण घटना नहीं हुई है। न ही एक साथ कभी तीन अर्थी निकली है। यह घटना बेहद दु:खद है।बेटे की मौत की खबर सुन मां बेसुध
गुरेदा के 7 साल के जिग्नेश कुंभकार की मौत के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने बेटे की याद में बेहोश व बेसुध हो गई। जिग्नेश का अब एक छोटा भाई व माता-पिता है। यह भी पढ़ें