बालोद

नौकरी के नाम पर ठगी और शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर पीड़िता से 10 हजार रुपए की ठगी व शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।

बालोदJul 17, 2024 / 11:40 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Rape by luring marriage नौकरी लगाने के नाम पर पीड़िता से 10 हजार रुपए की ठगी व शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।

10 हजार की ठगी

थाना प्रभारी पुरुर शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि प्रार्थिया ने आरोपी देवानंद यदु पिता दीनदयाल यदु (32) निवासी कोहकामेटा थाना केशकाल जिला कोंडागांव पर 25 मई से 10 जुलाई तक नौकरी लगाने के नाम पर 10 हजार रुपए की ठगी की। साथ ही डरा धमका कर शादी का प्रलोभन दिया। जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। थाना पुरूर में धारा 69, 351 (3), 115 (2), 318 (4), भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना लिया था।
यह भी पढ़ें

नेशनल हाइवे ने बना दी ऊंची नाली, अधिक बारिश में तालाब बन जाता है बस स्टैंड

रिपोर्ट के बाद फरार था आरोपी

पुलिस के अनुसार रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था। उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को उसके निवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से एक कार भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें

Hindi News / Balod / नौकरी के नाम पर ठगी और शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.