बालोद

Weather Update: 2 दिन बाद मौसम में होगा बड़ा बदलाव, बरसेंगे बादल या फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें अपडेट

Weather Update: नए साल में सर्द हवाओं का आगमन होने वाला है। मौसम विभाग ने एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। यह बदलाव अगले 2 दिनों में दिखेगा…

बालोदDec 27, 2024 / 03:16 pm

चंदू निर्मलकर

Cold Weather

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में छाए बादलों की वजह से ठंड गायब हो गया है। तापमान बढ़ने से रात में गर्मी का एहसास हो रहा है। इस बीच दिन में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है।

Weather Update: होगा सर्द हवाओं का आगमन

अगले 2 दिन बाद बादल साफ होने और पारा गिरने का अनुमान है। संभवाति सोमवार से प्रदेश में सर्द हवाओं का आगमन होने वाला है। वहीं साल खत्म होने में कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि साल 2025 की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होगी। इस दौरान प्रदेश में शीतलहर के हालात बन सकते हैं। बता दें कि बीते 10 दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति है। बीते गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार की रात जिला मुख्यालय सहित कुछ क्षत्रों में बूंदा बांदी व हल्की बारिश भी हुई।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: राजधानी में 29 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड, छत्तीसगढ़ में चल सकती है शीतलहर

खराब मौसम से किसानों की बढ़ी चिंता

Weather Update: खराब मौसम से अब किसानों को भी चिंता सताने लगी है। कई किसानों का धान आज भी खेतो में है। बदली से तिवरा, साग सब्जी की फसलों पर भी असर पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो रविवार तक आंशिक बदली के आसार हैं। इसके कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

सोमवार से गिरेगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार तक तापमान स्थिर रहेगा। अधिकतम तापमान 28 से 29 व न्यूनतम तापमान 18-19 रहने का अनुमान है। रविवार से मौसम साफ रहेगा, जिससे सोमवार से जिले में फिर ठंड बढ़ेगी। वहीं पूरे सप्ताह मौसम में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं हैं।

Hindi News / Balod / Weather Update: 2 दिन बाद मौसम में होगा बड़ा बदलाव, बरसेंगे बादल या फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.