पहले 17 दिनों तक ओवर फ्लो होते रहा तांदुला
सिंचाई विभाग के मुताबिक मानसून सीजन में लगातार अच्छी बारिश हुई है। यही वजह है कि तांदुला जलाशय दूसरी बार छलका है। इससे पहले 15 अगस्त को तांदुला छलका था, जो लगातार 2 सितंबर तक छलक रहा था। इसके बाद छलकना बंद हो गया था। तीन में कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश की वजह से 13 सितंबर को तांदुला छलक गया।
सिंचाई के लिए एक माह से तांदुला से छोड़ा पानी
जिले में भले ही अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन कुछ ऐसे जिले है जहां बारिश कम होने से सिंचाई के लिए ज्यादा परेशानी हो रही है। बेमेतरा जिले के किसानों की मांग पर 16 अगस्त से तांदुला जलाशय से 1490 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जलाशय से पानी पूरे माह छोड़ा जाएगा। तांदुला से बालोद सहित दुर्ग, बेमेतरा के लगभग 26 हजार हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है।
गर्मी में नहीं होगी परेशानी
जिले के सभी जलाशयों में लबालब पानी भरे होने के कारण गर्मी सीजन में सिंचाई, निस्तारी व पेयजल के लिए पर्याप्त पानी दिया जा सकेगा। जिले के किसानों के लिए अच्छी बात यह है कि इस सीजन लिए फसलों के सिंचाई के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। फसल पकने तक पानी मिल जाएगा।