चलाया जा रहा विशेष अभियान
बरसात सीजन में 15 अगस्त तक डेंगू के 60 मामले सामने आ चुके हैं और यह सभी मरीज दल्लीराजहरा से ही हैं। जिले के अन्य शहरों में डेंगू के मामले सामने नहीं आए हैं। दल्लीराजहरा में मिल रहे लगातार मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग दल्लीराजहरा विशेष अभियान चलाकर शहर के सभी वार्डों में दवाई का छिड़काव करा रहा है। लगातार विभाग की टीम दल्लीराजहरा के सभी 27 वार्डों में विशेष अभियान चला रही है।निकाला जा रहा कूलर से पानी, गड्ढों व नालियों में कर रहे दवाई का छिड़काव
जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके सूर्यवंशी ने कहा पूरे जिले में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज दल्लीराजहरा में ही मिल रहे हैं। यहां डेंगू व मलेरिया में नियंत्रण के लिए हर वार्ड में दवाई का छिड़काव व फागिंग की जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि सभी सावधानी बरतें तो जल्द ही डेंगू नियंत्रण में आ जाएगा। यह भी पढ़ें
कोरगुड़ा स्कूल के जर्जर पुराने भवन की जगह अतिरिक्त भवन की पीडब्ल्यूडी ने कर दी मरम्मत
लक्षण दिखने पर त्वरित किया जा रहा इलाज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दल्लीराजहरा शहर में स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर पालिका, बीएसपी, मितानिनों की टीम लगातार सक्रिय है, जहां भी शिकायत मिल रही है व मरीजों में लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उसका इलाज भी तत्काल किया जा रहा है।शहर का वार्ड 3, 4 व 24 ज्यादा प्रभावित
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दल्लीराजहरा शहर में कुछ वार्डों 3, 4 व 24 में डेंगू व मलेरिया के सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इसलिए इस नगर में सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। वहीं लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे अपने घरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। आस पास के गड्ढों को पाट दें व दवाई का छिड़काव करें। यह भी पढ़ें