scriptSwami Atmanand School: यह कैसी व्यवस्था! इस जिले में शिक्षकों के 14 पद रिक्त, बच्चे ऐसे कर रहे पढ़ाई | Swami Atmanand School: 14 teacher posts vacant | Patrika News
बालोद

Swami Atmanand School: यह कैसी व्यवस्था! इस जिले में शिक्षकों के 14 पद रिक्त, बच्चे ऐसे कर रहे पढ़ाई

CG News: बालोद जिला के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक के 14 पद खली है। इस कारण वहां के बच्चों की पढाई में बुरा असर पड़ रहा है।

बालोदSep 20, 2024 / 02:28 pm

Khyati Parihar

Swami Atmanand School
Swami Atmanand School: बालोद जिला मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की समस्याओं व खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष डीएस देशमुख के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
अध्यक्ष डीएस देशमुख ने बताया कि शाला संचालन में आने वाली परेशानियों पर कलेक्टर को ध्यानाकर्षण कराया गया है। शाला में केजी वन से लेकर कक्षा 12वीं तक कक्षाएं संचालित हैं, जहां कुल 720 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कुल 40 कर्मचारियों के पद स्वीकृत हैं, जिसमे 26 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। वर्तमान में 14 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। पिछले सत्र में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम जिलेभर में उत्कृष्ट रहा है। विषय शिक्षकों की कमी के कारण अध्यापन व्यवस्था में छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शासन से राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण पिछले वर्ष तक परीक्षा संचालन एवं खेलकूद जैसे कार्यों में कठिनाइयां हो रही है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday 2024: ईद की छुट्टी पर बड़ा अपडेट! अब 17 सितंबर नहीं इस दिन मिलेगा अवकाश, सरकार ने लिया फैसला…

गौशाला समिति भूमि स्कूल को देने तैयार

रविप्रकाश पांडेय ने बताया कि पिछले सत्र में इस संस्था से फुटबॉल में एक विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया था। इस सत्र में भी टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर एक छात्र का चयन हुआ है। शाला में छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदान उपलब्ध नहीं है। परकोटे से लगे हुए शासकीय भूमि पर गौशाला संचालित है।
गौशाला समिति से चर्चा करने पर भूमि स्कूल को देने सहमत हैं। उस भूमि के बदले गोशाला समिति को ग्राम आंवराभाठा में शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग शासन प्रशासन से की। इस दौरान पुरुषोत्तम देशमुख, कुलदीप कत्याल, महेश पाठक, बीर सिंह साहू, सुनीता मनहर, प्रतिमा यादव, जबराम निर्मलकर आदि शामिल रहे।

Hindi News / Balod / Swami Atmanand School: यह कैसी व्यवस्था! इस जिले में शिक्षकों के 14 पद रिक्त, बच्चे ऐसे कर रहे पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो