नए साल में सभी घरों में लगेगा मीटर
बिजली कंपनी की माने तो नए साल में लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएगा। जिले एक लगभग 1.80 लाख उपभोक्ताओं के घरों में यह स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। स्मार्ट मीटर में रिचार्ज खत्म हुआ तो बिजली बंद हो जाएगी।सर्वर के साथ मोबाइल होगा कनेक्ट, बैलेंस की जानकारी मिलेगी
बिजली विभाग के कार्यापालन अभियंता टीएल सहारे के मुताबिक प्रीपेड मीटर में एक छोटा सा मॉडम लगा रहेगा, जिसे सर्वर के साथ उपभोक्ताओं के मोबाइल से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को हर समय जानकारी उपलब्ध रहेगी कि उनके पास कितना बैलेंस बचा है। वे कितनी यूनिट बिजली का उपयोग कर सकते हैं। यह भी पढ़ें
ओपीडी में मरीजों की जांच करने नहीं बैठे चिकित्सक, कोलकाता में डॉक्टर से रेप व हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
रिचार्ज समाप्त होने से पहले आ जाएगी जानकारी
रिचार्ज समाप्त होने से पहले ही सर्वर के जरिए उपभोक्ताओं के फोन पर बैलेंस रिचार्ज करने का मैसेज आ जाएगा। प्रीपेड मीटर की रीडिंग को बिना लोकेशन पर गए सर्वर रूम या ऑफिस में बैठकर ही कंप्यूटर से देखा जा सकेगा। इसके अलावा विभाग ने इसे एक ऐप से भी जोडऩे की तैयारी कर रखी है। आने वाले समय में उपभोक्ता रीडिंग को देखकर अपने आप बिल जनरेट कर सकेंगे। विभाग का मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने से कामकाज में तेजी आएगी और मैन पावर भी कम लगेगा। यह भी पढ़ें