14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बालोद में छह हत्याएं, , चरित्र शंका और नशा बनीं वजह

CG News: तीन माह 16 दिन में हत्या के 6 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकतर मामले पत्नी पर चरित्र शंका, घरेलू विवाद एवं शराब के नशे में हत्या के हैं। हालांकि लगभग सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Apr 21, 2025

CG News: बालोद में छह हत्याएं, चरित्र शंका और नशा बनीं वजह

????????????

CG News: बालोद जिले में लगातार हत्या के मामले बढ़ रहे हैं। इस साल तीन माह 16 दिन में हत्या के 6 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकतर मामले पत्नी पर चरित्र शंका, घरेलू विवाद एवं शराब के नशे में हत्या के हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: सरेंडर नक्सली दिनेश मोडियम को कड़ी सजा देने ग्रामीणों का आंदोलन, बोले- हथियार के दम पर की थी कई हत्याएं और लूटपाट

हालांकि लगभग सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस विभाग लगातार गांव, हाटबाजारों में जाकर साइबर अपराध व अन्य अपराधों से बचने जानकारी दे रहा है, लेकिन हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। साल 2019 से अब तक हत्या के 104 मामले सामने आ चुके हैं।

इस साल हुए हत्या के मामले आरोपी पकड़े गए

हत्या के जितने भी मामले सामने आए हैं। उनके आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कुछ मामले में आरोपियों की तलाश जारी है।

अशोक कुमार जोशी, एएसपी बालोद

तीन जनवरी को ग्राम सांगली में घरेलू विवाद के कारण सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।

28 जनवरी को डौंडी के नर्राटोला में 21 साल की धनेश्वरी यादव की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। आरोपी घर में घुसा तो किसी को भनक नहीं लगी। सुबह जब धनेश्वरी कमरे से बाहर नहीं आई तो देखा वह मृत अवस्था में पड़ी थी।

13 मार्च को घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी यशोदा बाई गांवडे को कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला। इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने बचा लिया।

19 मार्च को गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम खप्परवाड़ा के पास दस डिसमिल जमीन को लेकर छोटे भाई व बड़े भाई में विवाद हो गया। बड़े भाई विष्णु मानिकपुरी ने छोटे भाई राजकुमार मानिकपुरी की हत्या कर दी।

6 अप्रैल को तीन दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त डेंगरापार निवासी यशवंत नेताम की हत्या कर दी थी। लाश को खेरूद की तांदुला नदी में रेत के नीचे दबा दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

" 14 अप्रैल को ग्राम निपानी में 35 वर्षीय महिला रामबती साहू की उसके घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने भारी वस्तु से हमलाकर हत्या कर दी।