जूट के पुराने बारदाने के मिलेंगे 25 रुपए
किसान बारदाना ला रहे हैं। किसानों के लाए जूट के पुराने बरादाने के बदले प्रति बारदाना किसानों को 25 रुपए दिया जाएगा। धान खरीदी की शुरुआत में ही बारदाना की कमी होना शासन-प्रशासन की तैयारी को उजागर कर रहा है। यह भी पढ़ें
8 माह से गायब मगेश्वर को तेलंगाना के सरपंच और साथियों ने 500 किमी का सफर तय कर उनके भाई तक पहुंचाया
किसानों ने लाए 801 पुराने बारदाने
शुक्रवार की स्थिति में देखा जाए तो जिले के खरीदी केंद्रों में किसानों ने 801 पुराने जूट के बारदाने लाए हैं। केंद्रों में बारदानों की कमी पड़ गई है। धान खरीदी केंद्र सुचारू रुप से चलाने किसानों को इस पर सहयोग करना होगा। कई जगह किसान विरोध भी कर सकते हैं।केंद्रों में 7 लाख पुराने बारदाने ही शेष
जिले के 143 धान खरीदी केंद्रों की रिपोर्ट कार्ड देखें तो पुराने बारदाना की काफी कमी है। केंद्रों में लगभग 7 लाख ही पुराने बारदाना बचे हैंं। बचे धान को खरीदने के लिए लगभग एक करोड़ 93 लाख बारदाना की जरूरत है। यह भी पढ़ें