
दिल्लीवार कुर्मी समाज ने निकाली कलश यात्रा, परिणय सूत्र पुस्तिका का विमोचन, आज सीएम आएंगे
बालोद/अर्जुंदा. दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय अधिवेशन में दूसरे दिन सुबह महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। ग्राम भ्रमण कर अधिवेशन स्थल पहुंची। समाज के सर्किल प्रतिनिधियों ने आय-व्यय सहित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं परिणय सूत्र पुस्तिका का किया गया। दिल्लीवार आइडल के अंतिम राउंड में समाज के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। अतिथियों ने समाज विकास के लिए एकता को महत्वपूर्ण सूत्र बताया। ग्राम परसतरई में अधिवेशन चल रहा है। उद्घाटन समारोह में तीर्थ राज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर निकुम के संत माताजी मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र हरमुख ने की। अति विशिष्ट अतिथि कृषि उपज मंडी बालोद के अध्यक्ष भोलाराम देशमुख, श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सरोजनी देशमुख थीं।
सभी सर्किल की गतिविधियों की जानकारी दी
रौना सर्किल के महामंत्री अशोक कुमार देशमुख द्वारा संयोजित कार्यक्रम में समाज के सभी 13 सर्किल व 5 नगर इकाई के पदाधिकारियों ने अपनी गतिविधियों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष मिलाप देशमुख ने आय-व्यय की जानकारी दी। कार्यक्रम में समाज के उपाध्यक्ष यशवंत दिल्लीवार, सहायक मंत्री विजय बेलचंदन, कार्यालय मंत्री किशन देशमुख, संरक्षक कालीशरण देशमुख, पवन दिल्लीवार, चंद्रिका प्रसाद देशमुख, केंद्रीय महिला समिति की अध्यक्ष प्रीती देशमुख, उपाध्यक्ष अमिता देशमुख, सचिव पुष्पा पिपरिया, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा देशमुख, सह सचिव ममता देशमुख, केंद्रीय युवा समिति के अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, उपाध्यक्ष कमलेश देशमुख, सचिव केशव गौतम, प्रदीप देशमुख, संदीप बेलचंदन, हेमंत देशमुख, तामेश्वर देशमुख, न्याय समिति के ललित कुमार देशमुख, सुरेंद्र देशमुख, केंद्रीय चुनाव समिति के मूलचंद देशमुख, कोदूराम दिल्लीवार, ओंकारेश्वर हरमुख आदि मौजूद थे।
समाज को आगे ले जाने एकता बहुत जरूरी
संत माताजी ने कहा कि दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज बड़ा समाज है। समाज को यदि विकसित करना है तो सबको एक रहना होगा। एकता में ताकत है। वही हमारे समाज को आगे ले जा सकता है। समाज के न्याय में पारदर्शिता होना चाहिए। हर व्यक्ति को समाज के फैसले का सम्मान करना चाहिए। केशव बंटी हरमुख ने कहा कि हमारा समाज निश्चित रूप से विकास कर रहा है, लेकिन जिस गति से विकास होना चाहिए कहीं ना कहीं हम थोड़ा पीछे हैं।
दुर्ग में समाज को मिली जमीन, बनाएंगे भवन
समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र हरमुख ने बताया कि समाज को दुर्ग में भवन के लिए शासन से जमीन मिली है। सर्व सुविधायुक्त भवन बनाने की योजना है। समाज के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने अनुरोध किया कि समाज के दानदाता खुले मन से समाज के भवन के लिए आगे आएं। जिस तरह का सहयोग कर सकते हैं, करें।
537 युवक-युवतियों का संग्रह है परिणय सूत्र पुस्तिका
दिल्लीवार समाज की महिला समिति ने परिणय सूत्र पुस्तिका तैयार की, जिसका विमोचन किया गया। पुस्तिका में 290 युवक व 247 युवतियों सहित कुल 537 युवक-युवतियों का विवरण है। इस पुस्तिका का संपादन व्याख्याता शडेंद्र देशमुख ने किया है। पुस्तिका समाज के लोगों के विज्ञापन के रूप में सहयोग देने के फलस्वरूप प्रकाशित हुई है। बहुत ही सामान्य शुल्क के साथ समाज के लोगों को उपलब्ध रहेगी।
आज आएंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
अधिवेशन के समापन पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए समाज ने रविवार के अपने समस्त कार्यक्रम को छोटा कर दिया है। प्रशासनिक स्तर पर हेलीपैड व मंच निर्माण कर दिया गया है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी जितेंद्र यादव, गुंडरदेही एसडीएम रश्मि वर्मा, तहसीलदार ममता टावरी आदि कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं।
Published on:
18 Feb 2023 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
