यह भी पढ़ें: Ambikapur News: NH-130 पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रक, देखें VIDEO कभी ट्रक पलट जाता था तो कभी वाहनों में टक्कर होती थी। यहां सालभर के भीतर लगभग 8-10 लोगों की मौत हो जाती थी। मार्ग सीधा होने से दुर्घटना का ग्राफ न के बराबर है। अब यह मार्ग खूबसूरत, सुंदर घाट एवं रोमंचक सफर वाहन चालक कर रहे हैं।
एसडीओ टीकम ठाकुर ने कहा नेशनल हाइवे के तहत भैंसबोड़ मार्ग व दानीटोला मार्ग को सीधा किया गया है। जबसे सड़क सीधी हुई है, तब से यहां दुर्घटना में कमी आई है। इस जगह अभी तक शायद ही सड़क दुर्घटना हुई है।