बालोद

गोंदली जलाशय के गेट की 20 दिन में मरम्मत पूरी, नई जाली, चैन और गेट लगाया गया

गोंदली जलाशय के गेट की मरम्मत सिंचाई विभाग ने पूरी करा ली है। जलाशय की मरम्मत 1956 के बाद से पहली बार हुई। जलाशय के गेट में बार-बार खराबी के कारण परेशानी हो रही थी। जलाशय को खाली कर इंजीनियर और टीम ने 20 दिनों में गेट की मरम्मत की।

बालोदJun 12, 2024 / 11:16 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Repair गोंदली जलाशय के गेट की मरम्मत सिंचाई विभाग ने पूरी करा ली है। जलाशय की मरम्मत 1956 के बाद से पहली बार हुई। जलाशय के गेट में बार-बार खराबी के कारण परेशानी हो रही थी। जलाशय को खाली कर इंजीनियर और टीम ने 20 दिनों में गेट की मरम्मत की। नई जाली, नई चैन व गेट लगाया। बुधवार को गेट में ग्रिसिंग की गई। मरम्मत से पहले डेम सेफ्टी टीम ने गोंदली जलाशय व गेट का निरीक्षण किया था।

बांगो कोरबा के 8 सदस्य आए थे गेट की मरम्मत करने

सिंचाई विभाग के मुताबिक गेट की मरम्मत करने बांगो कोरबा की गेट मरम्मत की स्पेशल टीम को बुलाया गया था। अब गेट को पूरी तरह से बना दिया गया है। सिंचाई विभाग का दावा है कि अब गेट खोलने बंद करने में परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें

इस जिले में इस बार 25812 क्विंटल धान का शॉर्टेज, लगभग 8 करोड़ की भरपाई समिति प्रबंधक करेंगे

तीन बार किया डेम सेफ्टी टीम ने निरीक्षण

जलाशय का हर साल गेट खोलने के दौरान चैन टूटने की घटना होती है। इसलिए सिंचाई विभाग ने इसकी मरम्मत का फैसला लिया था। बांध की सुरक्षा को देखते हुए अब नया गेट व चैन लगाया गया। डेम सेफ्टी टीम ने भी तीन बार इसका निरीक्षण किया था।

दो साल पहले तांदुला जलाशय का भी बदला था गेट

जिले के सबसे बड़े जलाशय तांदुला जलाशय का गेट खराब होने के कारण जलाशय को खाली किया था। फिर कार्य किया गया था।

यह भी पढ़ें

किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क हो रहा डायलिसिस, 91 मरीज ले चुके लाभ

गोंदली जलाशय में है मात्र 6 फीट पानी

गेट मरम्मत के लिए गोंदली जलाशय के पानी को तांदुला में छोड़ा गया था। वर्तमान में गोंदली जलाशय में मात्र 6 फीट पानी है। अब जलभराव के लिए अच्छी बारिश का इंतजार है।

मरम्मत पूरी हो चुकी है

सिंचाई विभाग के ईई पीयूष देवांगन ने कहा कि सेफ्टी टीम ने डेम का निरीक्षण किया और मरम्मत कार्य शुरू कराया। गोंदली जलाशय के गेट की लगभग मरम्मत पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / गोंदली जलाशय के गेट की 20 दिन में मरम्मत पूरी, नई जाली, चैन और गेट लगाया गया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.