छत्तीसगढ़ में वनरक्षकों के 1484 पदों पर सीधी भर्ती होगी। बालोद जिले में 20 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए दुर्ग व बालोद जिले से लगभग 10700 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। हैदराबाद से जांच परीक्षण दल भी आया हुआ है।
प्रतिदिन 1500 अभ्यर्थियों को प्रवेश
शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में वनमंडलाधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि यह भर्ती 25 से 30 नवंबर तक चलेगी। लगभग 10,700 अभ्यर्थी आएंगे। सोमवार को सुबह 5 से 6 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज जांच के बाद शारीरिक दक्षता के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 1500 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाने की योजना बनाई है। अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें। यह भी पढ़ें