बालोद

मृत व्यक्तियों के नाम से हो रहा राशन का आवंटन, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

बालोद जिले कई राशन कार्डधारी मृत व्यक्ति के नाम से राशन ले रहे हैं। सरपंच व सचिव इसकी खाद्य विभाग व जनपद को भी सूचना तक नहीं दे रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले के ग्राम नेवारीकला में सामने आया है।

बालोदDec 03, 2024 / 11:46 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Rashan : बालोद जिले कई राशन कार्डधारी मृत व्यक्ति के नाम से राशन ले रहे हैं। सरपंच व सचिव इसकी खाद्य विभाग व जनपद को भी सूचना तक नहीं दे रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले के ग्राम नेवारीकला में सामने आया है। ग्राम पंचायत उपसरपंच के परिवार के दो सदस्य की मौत 2022 में हो चुकी है। आज तक उनके नाम से राशन सरकारी उचित मूल्य की दुकान से दिया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद कुछ ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर से शिकायत की है। वहीं कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें

बचपन के शौक को बना लिया अपना पेशा, चंद मिनटों में बना रहे हूबहू स्कैच

ग्रामीणों ने उपसरपंच पर लगाए आरोप

ग्रामीण मुकेश साहू, संतराम सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत नेवारीकला में सचिव व सरपंच की मनमानी चल रही है। नेवारीकला में मृत व्यक्ति नंद कुमार शर्मा व कमलेश्वर शर्मा दोनों पति पत्नी हैं, जिनकी करीब 18 माह पहले मृत्यु हो चुकी है। वे दोनों ग्राम पंचायत में उपसरपंच टीकेश कुमार शर्मा की मां व पिता हैं। टिकेश कुमार शर्मा खुद पंचायत से अधिकृत सेल्समैन के पद पर हैं। राशन कार्ड में इन मृतकों के नाम से सचिव सरपंच ने सील हस्ताक्षर कर नया राशन कार्ड जारी किया है। पूछने पर सरपंच, सचिव गोलमोल उत्तर देते हैं। कहते हैं कि जो करना है, कर लो।
यह भी पढ़ें

24 साल पहले हादसे में गंवाई आंख, अब बिना देख जूते-चप्पल की कर लेते हैं सिलाई और पॉलिश

मृत व्यक्ति के नाम से नवंबर राशन निकला

मृत व्यक्ति के नाम से राशन मिलने की जानकारी के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी टीआर ठाकुर ने इस मामले की जानकारी ली। राशन की जानकारी ली तो मृत व्यक्ति के नाम से राशि नवंबर में निकलना दिखा रहा है। हालांकि अभी इस मामले की जांच की जाएगी। राशन कार्ड में परिवार के सात सदस्यों का नाम दिखाई दे रहा है।

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिला खाद्य अधिकारी टीआर ठाकुर ने साफ कहा कि गलती किसी ने भी की हो, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी कड़ाई से जांच की जाएगी। जानकारी ली जा रही है कि मौत कब हुई, राशन कार्ड से नाम क्यों नहीं हटाया गया। ग्रामीणों के आरोपों की जांच होगी। अब पूरे जिले से भी जानकारी मंगाई जा रही है। आखिर कहां- कहां मृत व्यक्ति के नाम से राशन दिया जा रहा है। जिन लोगों ने जानकारी छिपाई है, उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने कहा कि मामले की शिकायत आई है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Balod / मृत व्यक्तियों के नाम से हो रहा राशन का आवंटन, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.