bell-icon-header
बालोद

Rajnath Singh Live in CG: पाकिस्तान भी पहले भारत को आंख दिखाती थी, PM मोदी ने किया करिश्मा…दहाड़ उठे राजनाथ सिंह

Rajnath Singh Live In Balod: राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित कर बालोद पहुंचे। जहां वे बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान वे भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग के लिए वोट की अपील भी की।
 

बालोदApr 14, 2024 / 08:38 am

Khyati Parihar

CG Lok sabha Election 2024: राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित कर बालोद पहुंचे। जहां वे बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान वे भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग के लिए वोट की अपील भी की। बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ का जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में भाजपा पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं राजनाथ को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद रक्षा मंत्री 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
LIVE: – लम्बे समय के बाद आया हूं फिर भी आप लोगों ने गरम जोशी के साथ हमारा स्वागत किया
– मुझे याद है की जब छत्तीसगढ़ बनने की चर्चा चलती थी तब राज्य की विकास की चिंता थी
– लेकिन आज कहते है भारतीय जनता पार्टी ने करिश्मा की बहुत तेजी के साथ छत्तीसगढ़ का विकास हुआ
– भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की एक ऐसी पार्टी है जो राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करती है बल्कि राजनीति देश बनाने के लिए करती है इसलिए विकास होता है।
– दूसरे देशों में जाता हूं, जो सम्मान मुझे एक भारत के मंत्री होने के नाते मुझे प्राप्त होता है, उससे मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
– आज हम देश बनाने के लिए वोट मांगने आए है
– मोदी जी को मैं पहले अच्छी तरह से नहीं जानता था, अद्भुत काल्पनिक क्षमता का धनी और मैंने देखा कि सचमुच मोदी जी अपने लिए अपनी जिंदगी नहीं जीते हैं, जीते हैं तो देश के लिए अपनी जिंदगी जीते हैं।
– सारे विश्व में भारत की धारणा कमजोर थी पाकिस्तान भी आंख दिखती थी लेकिन आज भारत विकास कर रही है
– वह दिन दूर नहीं जब भारत टॉप 3 देश में शामिल होगा और यह जल्द होगा
– कांग्रेस चुनाव के दौरान बहुत वादा करती है अगर ये बहुत पहले अपना वादा पूरा करती तो आज भारत कही और होती
– हमारे चुनावी घोषणा पत्र के हर एक वादा पूरा हुआ है
– जनता कहती ये भाजपा आँखों में धूल झोंकती है 370 समाप्त करने की बात करती है लेकिन हमने 370 को समाप्त किया
– जब हम नारा लगते रामलला आएंगे कोटि हम बनाएंगे तो कांग्रेस बोलते तारीख बताइए
– हमनें कहा था तीन तलाक की प्रथा हम समाप्त कर देंगे। तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर छुट्टी कर देते थे, कोई इसे बर्दाश्त कर ले लेकिन भारतीय जनता पार्टी देश की माताओं बहनों के साथ ऐसा अत्याचार कभी नहीं सहेगी।
– PM मोदी और हमारी सोच है हर एक लोगों का विकास होगा तभी भारत विश्व गुरु बनाने का सपना साकार होगा
– कोरोना का संकट जब पैदा हुआ, जब काम बंद हो गया लोग अपने घर लौट रहे थे तब मोदी ने कहा हम राशन देंगे जो अब तक चलते आ रहा है जो 2029 तक चलेगा
– कांग्रेस की हर सरकार ने भ्रष्टाचार किया है राशन, गोबर, सीमा का घोटाल…घोटालों का दूर चल पड़ा है
– हमारी सरकार के ऊपर अब तक एक भी घोटाले का आरोप नहीं लगा है
– मोदी ने कहा जनता को लूटने की इजाजत किसी को नहीं दिया जाएगा
– भ्रष्टाचार पर अंकुश भाषण देकर नहीं लगाया जा सकता परिवर्तन करने पर होगा
– अगर आपके पेट पर किसी ने लत मरने की हिम्मत की तो उसे जेल होगी
https://twitter.com/rajnathsingh?ref_src=twsrc%5Etfw
आगे राजनाथ सिंह ने कहा……

– लगातार दो दिन चुनावी अभियान में भाषण के बाद रात्रि को हमारी लगातार बैठक हो रही थी। उस दौरान मैं हैरत में रह गया कि चुनाव हो रहे हैं, चुनाव के बाद हमको क्या करना है? उसकी चिंता हमारे प्रधानमंत्री जी ने चुनाव अभियान के दौरान ही प्रारंभ कर दिया।
– मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भारत का मस्तक कभी झुकने नहीं पाएगा। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि ऐसा प्रधानमंत्री हमें और हमारे देश को मिला।
– भारत के किसी भी कोने से आने वाला व्यक्ति जो पहले भी छत्तीसगढ़ को देखा था और आज आकर छत्तीसगढ़ को देखता है तो कहता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सचमुच में करिश्मा किया है।
– कांग्रेस की हालत दिनों – दिन पतली होती जा रही है डायनोसोर की तरह लुप्त होती जा रही है
– लोग कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आ रही है ऐसी हालत हो रही कांग्रेस की
– कांग्रेस बिग बॉस शो की तरह एक- दूसरे की तरह कपडा फाड़ रही है

Hindi News / Balod / Rajnath Singh Live in CG: पाकिस्तान भी पहले भारत को आंख दिखाती थी, PM मोदी ने किया करिश्मा…दहाड़ उठे राजनाथ सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.