बालोद

किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क हो रहा डायलिसिस, 91 मरीज ले चुके लाभ

किडनी की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मिलने से राहत मिली है। यहां उनका डायलिसिस कक्ष में नि:शुल्क इलाज हो रहा है। जिला अस्पताल में 18 सितंबर 2022 को डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया।

बालोदJun 10, 2024 / 11:49 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Dialysis किडनी की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मिलने से राहत मिली है। यहां उनका डायलिसिस कक्ष में नि:शुल्क इलाज हो रहा है। जिला अस्पताल में 18 सितंबर 2022 को डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया। इन दो साल में किडनी की बीमारी से पीड़ित 91 अभी तक डायलिसिस करवा चुके हैं। निजी अस्पतालों में एक बार डायलिसिस करवाने के लगभग 1500 से 2 हजार रुपए तक शुल्क लेते हैं। नि:शुल्क इलाज से इसका लाभ मरीजों को हो रहा है।

18 मरीजों का वर्तमान में डायलिसिस

जिला अस्पताल के मुताबिक जिला अस्पताल में सफल डायलिसिस किया जा रहा है। वर्तमान में 18 मरीज की रूटिन डायलिसिस की जा रही है।

यह भी पढ़ें

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के प्रति रुचि कम, 2011 से अब तक 448 ने घरों में बनाए सिस्टम

अब तक 2800 बार हो चुका है डायलिसिस

अब तक 2800 बार मरीजों का डायलिसिस हो चुका है। वहीं धीरे धीरे संख्या भी बढ़ रही है। इससे पहले पूर्व कलेक्टर ने भी इस सेंटर का निरीक्षण किया था। यहां किए जा रहे कार्य की तारीफ भी की थी।

मरीजों को मिल रहा लाभ

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली ने कहा कि जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है। जिसका लाभ भी मरीजों को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क हो रहा डायलिसिस, 91 मरीज ले चुके लाभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.