सहायक बीईओ के व्यवहार से ग्रामीण नाराज
सहायक बीईओ डोमन कुमार भुआर्य शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सरपंच एवं सदस्यों से ऊंची आवाज में बोलने लगे। सरपंच भूपेश कुमार हिरवानी उठ कर जाने लगे, लेकिन शाला प्रबंधन अध्यक्ष यशोदा बाई जुर्री ने सरपंच से अनुरोध कर बिठाया। सरपंच जैसे जनप्रतिनिधि से सहायक बीईओ के व्यवहार से ग्रामीण एवं शाला प्रबंधन नाराज हैं। यह भी पढ़ें
चार माह बाद वार्षिक और बोर्ड परीक्षा, स्कूलों में अभी तक शिक्षक नहीं
एक शिक्षक पढ़ाते हैं पांच कक्षा
ग्रामीणों ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में जब तक तीन शिक्षक की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। शाला के विद्यार्थी चंद्रहास साहू, जिया साहू, हुलसी ने बताया कि सिर्फ एक शिक्षक पांच कक्षा को पढ़ाते हैं। दूसरे शिक्षक डाक बनाने एवं विभागीय कार्य से समय नहीं मिलता है। तो कहां से पढ़ाई कराएंगे। यह भी पढ़ें
इंस्टाग्राम में बनाया दोस्त और प्यार करता हूं कहकर नाबालिग को भगाकर मांग में भरा सिंदूर और किया दुष्कर्म, आरोपी को 20 साल का कारावास
शिक्षक को रोकने का प्रयास किया, हमारी नहीं सुनी गई
पालकों ने निर्णय लिया है कि ऑफिस कार्य एक शिक्षक के भरोसे है। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष यशोदा बाई जुर्री, उपाध्यक्ष योगेश्वरी साहू, चंद्रकला सोरी, जमीला मंडावी, गीता विश्वकर्मा, अनिता नेताम ने बताया कि ऋषि कुमार प्रधान को रोकने लगातार बीईओ ऑफिस गए, लेकिन हमारी नहीं सुनी गई। यह भी पढ़ें