scriptCG Scholarship: ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख को आखिरी दिन | Online application for post matric scholarship starts | Patrika News
बालोद

CG Scholarship: ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख को आखिरी दिन

CG Scholarship: शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 12वीं से उच्चतर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक-स्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर की जा रही है।

बालोदOct 26, 2024 / 02:14 pm

Love Sonkar

CG Scholarship
CG Scholarship 2024: शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 12वीं से उच्चतर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक-स्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Scholarship: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन, इस तारीख को अंतिम तिथि…

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऑनलाइन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन की तिथि 31 दिसम्बर तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एक नवंबर से 15 जनवरी 2025 एवं सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने की तिथि एक नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक की जा सकती है।
शिक्षा सत्र 2024-25 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन, ड्राफ्ट प्रपोसल लॉक एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। शासकीय या अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत बालोद जिले के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्रता रखने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
वर्ष 2024-25 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस आधारित भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि करने कहा है। सत्र 2024-25 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से ओटीआर की प्रविष्टि ऑनलाइन आवेदन करते समय किया जाना है। ओटीआर की प्रविष्टि के संबंध में संस्थाओं की ओर से विद्यार्थियों को अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी।

Hindi News / Balod / CG Scholarship: ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख को आखिरी दिन

ट्रेंडिंग वीडियो