
Murder: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेरहम पति ने अपनी ही पत्नी पर टांगे से हमला कर गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। चार बच्चों की मां की ऐसी मौत देख गांव वाले दहशत में आ गए। यह मामला डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला गुदूम के गावड़े पारा का है।
जानकारी के अनुसार आत्माराम गावड़े ने गुरुवार को घर की परछी में दोपहर 2:30 बजे अपनी पत्नी यशोदा बाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और खुद दूसरे कमरे में फांसी पर लटक गया। जब बच्चों के वारदात के बारे में भनक लगी तो दौड़कर ग्रामीणों को बुलाया। वहीं लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके पिता को नीचे उतारा। उसे गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से डौंडी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी स्थिति को गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही डौंडी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया और जांच में जुट गई। घटनास्थल का मंजर बहुत खौफनाक था। खून से सनी लाश जमीन पर पड़ी थी। मृतका की गर्दन लगभग धड़ से अलग हो चुकी थी। लगता है पति ने ताबड़तोड़ हमला किया होगा।
इस घटना से पूरा गांव दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के चार बच्चे हैं। कल ही आरोपी पति अपने रिश्तेदार के यहां से वापस गांव आया था। इस हत्या का कारण अज्ञात है। मृतका का शव मरच्यूरी में रखा गया है। पूछताछ और जांच के बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस आरोपी पति के होश में आने का इंतजार कर रही है।
Updated on:
16 Mar 2025 02:51 pm
Published on:
16 Mar 2025 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
