पत्रिका ने शहर के जर्जर मार्गों का मुद्दा उठाया था
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक माह के भीतर ही इन सभी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा। पत्रिका ने शहर के जर्जर मार्गों का मुद्दा उठाया था, उसकी भी स्वीकृति मिली है। साथ ही पानी निकासी के लिए नाली निर्माण नहीं होने को भी पत्रिका ने उठाया था। अब इनकी स्वीकृति मिलने के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। वहीं इस स्वीकृति को भाजपा पार्षदों ने स्वागत योग्य बताया है और नगरीय प्रशासन तथा मुख्यमंत्री का भी आभार जताया है। यह भी पढ़ें
साइकिल से अनियंत्रित होकर किसान तांदुला नहर में गिरा, मौत
आचार संहिता में कहीं प्रभावित न हो काम
वहीं कुछ पार्षदों का यह कहना है कि यह राशि पहले ही जारी हो जानी थी। आने वाले माह में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता भी लग सकती है। ऐसे में कहीं ये काम प्रभावित न हों या फिर नगरीय निकाय चुनाव के बाद ही ये सभी स्वीकृत कार्य शुरू हो पाएंगे। फिलहाल अधोसंरचना की राशि स्वीकृति होने से इसका लाभ शहरवासियों को जरूर मिलेगा। यह भी पढ़ें
बोलेरो चालक ने बाइक और स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
सबसे ज्यादा नाली निर्माण, सीसी रोड, टॉप कोर्ट कार्य के होंगे
स्वीकृत कार्यों को देखा जाए तो सबसे ज्यादा कार्य सीसी मार्ग निर्माण, सिलकोट, नाली निर्माण, सीसी टॉप कोट कार्य के हंै। वार्ड 13 के शिव मंदिर से खड़ा देवता तक सीसी टॉप कोट निर्माण के लिए 8 लाख 30 हजार रुपए खर्च होंगे। इसी तरह से वार्ड 16 में सावरिया घर से गंगा सागर गार्डन तक 8 लाख 24 हजार रुपए की लागत से सीसी टॉप कोट कार्य किया जाएगा। वहीं वार्ड 18 में 10 लाख 67 हजार की लागत से सीसी टॉप कोट कार्य होगा। यह भी पढ़ें