बालोद

CG Theft News: मंदिर की दान पेटी से 1 लाख रुपये से अधिक की चोरी, खेत में मिले फटे नोट

CG Theft News: चोर ने शीतला माता के सोने व चांदी के जेवरात भी चोरी कर लिए। दान पेटी सहित जेवरात को खेत में ही फेंक दिया।

बालोदOct 31, 2024 / 02:59 pm

Love Sonkar

CG Theft News: गुंडरदेही थाना अंतर्गत सार्वजनिक शीतला मंदिर माहूद (बी) बीती रात्रि में मंदिर से लगभग एक लाख 30 हजार रुपए की चोरी हो गई। इसमें से लगभग 70 हजार रुपए को फाड़कर फेंक दिया। चोर ने शीतला माता के सोने व चांदी के जेवरात भी चोरी कर लिए। दान पेटी सहित जेवरात को खेत में ही फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: चोरी की 50 लाख की सोने-चांदी की सिल्ली सहित तौलने की मशीन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नोट क्यों फाड़े, यह पहेली बनी हुई है

अज्ञात चोर ने दान पेटी से नोट निकालकर क्यों फाड़े, यह पहेली बनी हुई है। पुलिस ने धारा 305, 324(4), 331(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुजारी अमेन सिंह ठाकुर ने बताया कि हर साल चैत्र व शारदेय नवरात्रि में मनोकामना ज्योति कलश जलाते हैं, वहीं दान भी देते है। दान की राशि भी दान पेटी में थी, जिसे चोरी कर लिया। इस दान की राशि से ज्योति कलश कक्ष निर्माण करने की तैयारी था।

खेत में मिले फटे नोट

रविवार की शाम 7 बजे पुजारी ने मंदिर की साफ- सफाई कर दीया जलाया। चैनल गेट में ताला लगाकर घर चला गया था। सोमवार को सुबह 5 बजे पूजा करने मंदिर पहुंचा तो ताला खुला था। मूर्ति के पास रखी दानपेटी गायब थी। जिसमें 1.30 लाख रुपए था। इसके अलावा 3 लॉकेट, फुल्ली, चांदी का 2 नयन, एक माला, एक जोड़ी पैरपट्टी गायब था। जगजीवन मारकंडे खेत गया तो वहां 500, 200 व 100 के कई नोट कटे-फटे मिले। वहीं 71 हजार 790 रुपए के नोट फटा मिला। 58 हजार 210 रुपए का नोट सही था। सोने-चांदी के जेवरात भी मिले।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / CG Theft News: मंदिर की दान पेटी से 1 लाख रुपये से अधिक की चोरी, खेत में मिले फटे नोट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.