जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेफ इंटेलीजेंट सिक्युरिटी सर्विसेस भिलाई ने 18 से 24 सितंबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया है। 18 सितंबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुरेगांव, जनपद पंचायत डौंडी में 19 सितंबर, शासकीय महाविद्यालय मंगचुवा (डौंडीलोहारा) में 20 सितंबर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुंडरदेही में 23 सितंबर एवं जिला रोजगार कार्यालय (कलेक्टर परिसर) बालोद में 24 सितंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सिक्युरिटी गार्ड (केवल पुरुष) के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं पास, आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें
CG Hostel Warden Bharti 2024: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड टेडेसरा राजनांदगांव ने कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के कुल 400 पद के लिए जनपद पंचायत डौंडी में 19 सितंबर एवं जिला रोजगार कार्यालय (कलेक्टर परिसर) बालोद में 24 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया है। शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोगामिंग में मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा तथा आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। कार्यक्षेत्र ग्राम टेडेसरा जिला राजनांदगांव होगा। इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।