ढाई साल से पोंडी में पानी टंकी अधूरी
ग्राम पोंडी में पानी टंकी का निर्माण सुस्त गति चल रहा है। यहां जल जीवन मिशन के तहत काम लगभग ढाई साल होने जा रहा है, लेकिन टंकी का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। सीढ़ी बनाने का काम बाकी है। पहले जिम्मेदार ठेकेदार ने सीढ़ी को गलत तरीके से बनाया था, जिसका विरोध हुआ था। इसके बाद नए सिरे से सीढ़ी बना रहे हैं।
पहला गांव टंकी निर्माण के बाद सीढ़ी बना रहे
विभागीय लापरवाही देखा जाए तो पहले टंकी का निर्माण हुआ। इसके बाद सीढ़ी बना रहे हैं। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। सीढ़ी और टंकी की तराई नहीं हो रही है।
सरपंच ने पीएचई अधिकारी से कहा-जल्द करें निर्माण पूरा
सरपंच मुरलीधर भुआर्य ने पीएचई के ईई सुक्रांत साहू से मिले व गांव में जलजीवन मिशन के काम के बारे में जानकारी दी। कहा कि बहुत दिन हो गया है। अब जल्द काम पूरा कराकर लाभ दिलाएं।
मटिया (बी) में 2 साल बाद भी काम अधूरा
ग्राम पंचायत मटिया (बी) में दो साल से जल जीवन मिशन का काम चल रहा है। काम पूरा नहीं हुआ है। सरपंच कई बार काम जल्दी पूरा कराने की मांग कर चुके हैं। विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ काम बचा है।
कई गांवों में नहीं हो रही पानी सप्लाई
जल प्रदाय प्रारंभ गांव 224 हैं। इसमें से कई गांवों में टंकी निर्माण के बाद भी पानी सप्लाई नहीं हो रही है बल्कि गांव के बोर से पानी की सप्लाई हो रही है।
सप्लाई के लिए बोर खनन नहीं कराया
ग्राम पंचायत मटिया (बी) के सरपंच रोशन उइके ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने का काम हो गया। टंकी निर्माण भी लगभग पूरा हो गया। अभी तक बोर खनन नहीं किया है। ऐसे में पानी की समस्या खड़ी हो सकती है। सरपंच ने जल्द कार्य पूर्ण कराने की मांग की है।
तेजी से कार्य कराया जा रहा है
बालोद पीएचई के ईई सुक्रांत साहू ने कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जहां परेशानी है, वहां से जानकारी मंगाकर काम कराया जा रहा है।