बरती जा रही लापरवाही
यहां कॉलम ठीक से खड़ा नहीं किया है। सीढिय़ां भी गलत बनने से तोड़ी जा रही है। पानी टंकी के निर्माण में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। संबंधित विभाग को इसकी सूचना ग्राम पंचायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि पीएचई का कहना है कि सब ठीक है। निर्माण कार्य देखकर अंदेशा लगाया जा सकता है कि स्थिति क्या है।
बिना तराई के चल रहा काम, मजबूती पर ध्यान नहीं
ग्रामवासी पवन साहू, वेद कुमार, दिनेश, मंदाकनी, लीलाधर साहू, के अनुसार टंकी निर्माण में पानी भी नहीं डाला जा रहा है। इसका निर्माण कार्य भी पिछले एक माह से बंद पड़ा है। कई मजदूरों को रोजी नहीं देने की बात सामने आई है। पोंडी निवासी दानेश्वर मिश्रा महामंत्री-ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद ने बताया कि पानी टंकी निर्माण में अनियमितता की शिकायत प्रारंभ से ही मिल रही थी। स्थल निरीक्षण पर यह बात सही साबित हुई है। इसकी शिकायत सीधे कलेक्टर से की जाएगी।
कई बार शिकायत की, लेकिन विभाग ध्यान नहीं देता
पोंडी के सरपंच मुरलीधर भुआर्य ने बताया कि गुणवत्ताहीन टंकी निर्माण की शिकायत कई बार पीएचई से की है। निर्माण कार्य को देखने अभी तक एक भी अधिकारी नहीं आया। उन्होंने कहा कि कार्य में गड़बड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। वेंडर बात को अनसुना कर अपनी मर्जी से काम कराते हंै।
मनमर्जी से चल रहा कार्य
सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मिशन जल जीवन के कार्य को विभाग स्तर पर काम दिया गया है। विभाग व ठेकेदार मनमर्जी से काम करा रहे हैं। सरपंच व ग्रामीण कुछ बोले तो संबंधित ठेकेदार व सुपरवाइजर बात नहीं सुनते हैं।
कही अनदेखी व लापवाही भविष्य में भारी न पड़ जाए
मिशन जल जीवन के अंतर्गत कई गांवों में ठेकेदार जल्दबाजी में काम करा रहे हैं। उन्हें काम करने से मतलब है। जमीन के अंदर बिछाई जा रही पाइपलाइन व पानी टंकी का निर्माण ठीक से हो या न हो। यह लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। इस ओर विभाग को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
गुणवत्तापूर्ण चल रहा कार्य, गड़बड़ी होगी तो ठीक करेंगे
पीएचई के एसडीओ केके लिमजे से मामले में कहा कि मिशन जल जीवन के अंतर्गत निर्माण कार्य सही तरीके से किया जा रहा है। कार्य में गड़बड़ी होगी तो उसे ठीक किया जाएगा। पोंडी में बन रही टंकी की सीढिय़ों निर्माण ठीक से नहीं हुआ था, इसलिए तोड़ा गया है। ठीक किया जा रहा है। सोमवार को टीम के साथ निरीक्षण करेंगे।