पुलिस के अभियान के बाद भी लोग नहीं हो रहे जागरूक
सबसे बड़ी चिंता है कि पुलिस के अभियान के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। बीते दो साल 7 माह में जिले में धोखाधड़ी के कुल 77 मामले सामने आए है। अब तक 44 मामले में कार्रवाई हुई है, जिसमें 63 ठग को गिरफ्तार किए गए। 37 मामले में कार्रवाई लंबित है। कई लोग पीडि़त होकर भी राशि वापस नहीं मिलने की डर से शिकायत नहीं कर रहे हैं। यह भी पढ़ें
पैरी की डायरिया व ब्रेन हेमरेज से पीड़ित महिला की मौत, 28 नए मरीज मिले
आपके साथ कोई ऐसा करे तो पुलिस को दें जानकारी
लगातार आ रहे धोखाधड़ी के मामले को देखते हुए पुलिस ने लोगों को अलर्ट कर अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं। न ही किसी लालच में आए, ठगी करने वालों से सावधान रहें। आपके साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश हो या या फिर कर घटना हो गई हो तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें।25 मामले में 13 ठग हो चुके हैं गिरफ्तार
जिले में 2024 में जनवरी से जुलाई तक के आंकड़े की बात करें तो इन 7 माह में साइबर ठगी व धोखाधड़ी के कुल 25 मामले सामने आ चुके हैं। 25 में से 8 धोखाधड़ी के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ मामले अभी लंबित हैं, जिस पर जांच व ठग की तलाश चल रही है। यह भी पढ़ें
महंगा शौक पूरा करने ताला तोड़कर चांदी के बर्तन की चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
दो साल सात माह में आए ठगी के मामले
साल – प्रकरण – गिरफ्तार – लंबित मामले2022 – 31 – 17 – 8
2023 -21 – 18 – 12
2024 जुलाई तक – 2 – 13 – 17
पुलिस विभाग लगातार चला रहा जागरुकता अभियान
डीएसपी नवनीत कौर ने बताया कि पुलिस विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। लोगों को ठगी व साइबर क्राइम से बचने के उपाए बताए जा रहे हैं। साइबर प्रहरी नाम से वाट्सऐप ग्रुप बनाकर ग्रामीणों को जोड़कर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग ग्रुप से बाहर भी हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें