bell-icon-header
बालोद

ढाई साल में जिले में 77 लोग हो चुके ठगी का शिकार, 44 मामले में 63 ठग गिरफ्तार

बालोद जिले में पुलिस के लगातार जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा ठगी के मामले साइबर क्राइम के आ रहे हैं।

बालोदAug 07, 2024 / 11:59 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Cybercrime बालोद जिले में पुलिस के लगातार जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा ठगी के मामले साइबर क्राइम के आ रहे हैं। कुछ ऐसे मामले आए हैं, जिसमें अपने आप को रेलवे का अधिकारी, मंत्रालय में अधिकारियों, मंत्री एवं बड़े नेताओं से जान पहचान बताकर ठगी कर रहे हैं।

पुलिस के अभियान के बाद भी लोग नहीं हो रहे जागरूक

सबसे बड़ी चिंता है कि पुलिस के अभियान के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। बीते दो साल 7 माह में जिले में धोखाधड़ी के कुल 77 मामले सामने आए है। अब तक 44 मामले में कार्रवाई हुई है, जिसमें 63 ठग को गिरफ्तार किए गए। 37 मामले में कार्रवाई लंबित है। कई लोग पीडि़त होकर भी राशि वापस नहीं मिलने की डर से शिकायत नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पैरी की डायरिया व ब्रेन हेमरेज से पीड़ित महिला की मौत, 28 नए मरीज मिले

आपके साथ कोई ऐसा करे तो पुलिस को दें जानकारी

लगातार आ रहे धोखाधड़ी के मामले को देखते हुए पुलिस ने लोगों को अलर्ट कर अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं। न ही किसी लालच में आए, ठगी करने वालों से सावधान रहें। आपके साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश हो या या फिर कर घटना हो गई हो तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें।

25 मामले में 13 ठग हो चुके हैं गिरफ्तार

जिले में 2024 में जनवरी से जुलाई तक के आंकड़े की बात करें तो इन 7 माह में साइबर ठगी व धोखाधड़ी के कुल 25 मामले सामने आ चुके हैं। 25 में से 8 धोखाधड़ी के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ मामले अभी लंबित हैं, जिस पर जांच व ठग की तलाश चल रही है।
यह भी पढ़ें

महंगा शौक पूरा करने ताला तोड़कर चांदी के बर्तन की चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दो साल सात माह में आए ठगी के मामले

साल – प्रकरण – गिरफ्तार – लंबित मामले
2022 – 31 – 17 – 8
2023 -21 – 18 – 12
2024 जुलाई तक – 2 – 13 – 17

पुलिस विभाग लगातार चला रहा जागरुकता अभियान

डीएसपी नवनीत कौर ने बताया कि पुलिस विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। लोगों को ठगी व साइबर क्राइम से बचने के उपाए बताए जा रहे हैं। साइबर प्रहरी नाम से वाट्सऐप ग्रुप बनाकर ग्रामीणों को जोड़कर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग ग्रुप से बाहर भी हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

गुंडरदेही में सोनी ज्वेलर्स सहित अन्य दुकानों में चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चोर रायपुर से गिरफ्तार

इस तरह ठगी को आरोपियों ने दिया अंजाम

रेलवे का अधिकारी बताकर की 12 लाख की ठगी

अप्रैल में गुरुर थाने में ग्राम खुंदनी के एक युवक से तीन ठगों ने रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद पर नौकरी लगाने की बात कहकर 12 लाख रुपए की ठगी कर दी।

मुख्यमंत्री व बीएसपी अधिकारियों से बताई पहचान

साल 2020 में डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत राजेश साहू से भिलाई सेक्टर-6 निवासी दो ठगों ने मुख्यमंत्री व बीएसपी के अधिकारी से पहुंच बताकर बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर 40-40 हजार रुपए ठग लिए। इसके अलावा दर्जनभर लोगों से भी ठगी। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

गोंदिया के आरोपी ने तीन बेरोजगारों को ठगा

हाल ही में पुलिस ने गोंदिया महाराष्ट्र से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन बेरोजगारों से 43 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की थी।

बेरोजगार व पालक इस तरह बच सकते हैं ठगी से

यदि आप पड़े लिखे हो और आपको विभिन्न वैकेंसी में आवेदन डालने पर भी नौकरी नहीं मिल रही है तो आप हिम्मत न हारें और प्रयास करते रहे। आपके पास यदि कोई व्यक्ति आए और अपने आपको मंत्री या किसी अधिकारी का करीबी बताए। तो झांसे पर न आएं। चाहे वह स्टांप पर लिखकर भी दे दे। साइबर क्राइम से बचने कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, कोई ओटीपी भी न दें। कोई ऑनलाइन इनाम मिलने की बात कहे या बैंक डिटेल मांगे तो भी भूलकर गोपनीय जानकारी शेयर न करे।

सफलता पाने लगन और मन से करें तैयारी

यदि कोई जॉब करने की इच्छा है तो उसके लिए लगन और मन से तैयारी करें, कभी न कभी सफलता जरूर मिलेगी। नौकरी लागाने किसी भी विभाग के अधिकारी या फिर कर्मचारी भी राशि की मांग करें तो न दे। यदि आपको ऐसे लोग मिलते है तो अपने मोबाइल के वीडियो कैमरे व वाइस रिकॉर्ड चालू कर लेनदेन की क्लिप तैयार कर लें और शिकायत पुलिस में कर सकते हैं।

Hindi News / Balod / ढाई साल में जिले में 77 लोग हो चुके ठगी का शिकार, 44 मामले में 63 ठग गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.