पार्षद ने कहा कि वार्ड में आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिए बार-बार आवेदन देने के बाद भी नगरपालिका अधिकारी कार्यों को जानबूझकर नहीं करवा रहे हैं। शासन को भेजे जाने वाले प्रस्ताव मेें भी वार्ड के विकास कार्यों को शामिल नहीं किया जाता है। वार्ड स्थित नाले व नालियों एवं साफ-सफाई को भी सीएमओ कर्मचारियों पर दबाव डालकर अवरूद्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही लीकेज पाइपलाइन सुधारने व पेयजल के दुरुपयोग रोकने नलों मेें टोटी लगाने ध्यान नहीं दिया जाता है।
सीएमओ नारायण साहू ने कहा कि वार्ड-3 की पार्षद ने जो आरोप लगाए हैं, वह बेबुनियाद है। किसी भी वार्ड के विकास कार्य के मामले या वार्ड मेें जनसमस्या के समाधान पर किसी भी पार्षद के साथ वे भेदभाव नहीं करते हैं।
पार्षद सोनी दुबे ने कलेक्टर को बताया कि 14वें वित्त आयोग से स्वीकृत 6 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण के कार्यादेश के बाद भी ठेकेदार को मौखिक रूप से कार्य करने से मना कर दिया है। आज तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने दिया गया है। वार्ड-3 में शौचालय निर्माण को परिषद की बैठक के एजेंडे में स्वीकृति के लिए शामिल कार्य को जानबूझकर आगामी बैठक के लिए स्थगित कर आमजनता को खुले में शौच जाने को मजबूर किया जा रहा है। जिन कारणों का हवाला देकर शौचालय निर्माण को रोका गया, वह विधिसम्मत नहीं है। पार्षद निधि से कराए गए बोर खनन में जानबूझकर मोटर पंप फिट कर पाइपलाइन विस्तारीकरण नहीं किया जा रहा है।