पूरे जिले में सबकी नजर संजारी बालोद व डौंडीलोहारा विधानसभा पर रहेगी। डौंडीलोहारा में पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर भी चुनावी मैदान में कूद गए हैं। जनक लाल संयुक्त मोर्चा की ओर से चुनाव लड़ेंगे। वे अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को नामांकन फॉर्म खरीदने आए थे। बता दें कि जनक राम डौंडीलोहारा विधानसभा से 1985 से 1990 व 1993 से 1998 तक विधायक रहे हैं। यहीं नहीं यहां से जिला पंचायत अध्यक्ष रहे बागी देवलाल ठाकुर कांग्रेस से अलग होकर निर्दलीय लडऩे तैयार हैं, तो जोगी कांग्रेस के राजेश चुरेन्द्र भी भाजपा, कांग्रेस के सामने कड़ी चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं। यहां भाजपा के लाल महेंद्र सिंह टेकाम व कांग्रेस के अनिला भेडिय़ा के सामने चुनाव जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है।
इधर जानकारों का मानना है कि प्रत्याशी तय करने में कांग्रेस इस कदर उलझ गई है कि उसे समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर संजारी बालोद व गुंडरदेही विधानसभा से किसे टिकिट दें। इन सीटों पर प्रत्याशी तय करना कांग्रेस के लिए चुनौती बन गई है। इधर नामांकन की तिथि भी गुजरने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अभी भी विचार कर रही है कि दोनों सीटों की टिकिट किसकों दें। बता दें कि वर्तमान विधायक भैयाराम सिन्हा ने भी बीते चुनाव में 31 हजार वोट से चुनाव जीते थे, पर इस बार कांग्रेस के लंबी विचार और मंथन से किसको टिकिट देंगे यह अभी तक तय नहीं कर पाए हंै। यही हाल गुंडरदेही विधानसभा का भी है।
भाजपा की मंत्री रहीं वरिष्ठ नेत्री रमशीला साहू की उम्मीद टूट गई है। रमशीला ने उम्मीद लगाई थी कि दुर्ग ग्रामीण से टिकट कटने के बाद उसे गुंडरदेही विधानसभा से अवसर मिलने की उम्मीद थी, पर ऐसा नहीं हुआ। दीपक के नाम की घोषणा के बाद रमशीला की उम्मीद धरी की धरी रह गई। इधर मंगलवार को संजारी बालोद विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी पवन साहू ने फॉर्म खरीदा, तो गुंडरदेही से दीपक ताराचंद साहू ने फॉर्म खरीदा।
बालोद. ठण्ड के साथ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के राजनीतिक दिग्गजों ने चुनाव लडऩे नामांकन फॉर्म खऱीदे थे, तो दो लोगों ने नामांकन फार्म जमा भी किए।
मंगलवार को कुल 10 लोगों ने फार्म खऱीदे व दो ने जमा किए। वहीं अब तक कुल 39 लोगों ने फार्म खरीदे व चार लोगों ने नामांकन जमा किए।
30 अक्टूबर की विधानसभा वार संख्या, संजारी बालोद विधानसभा क्रमांक -59, पवन साहू (भाजपा पार्टी ) निवासी – कोहंगाटोला, दुर्गानंद साहू (भाजपा से निर्दलीय) निवासी – बोडऱा गुरुर, भूपेश कुमार साहू (निर्दलीय) निवासी- दुपचेरा गुरुर, ओमप्रकाश गजेन्द्र (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी) निवासी- करहीभदर, डौंडीलोहारा विधानसभा क्रमांक -60
हितेश्वरी कोठारी (समाजवादी पार्टी ) निवासी- चिखलाकसा, सुखदेव कुरेटी (भाजपा से निर्दलीय) निवासी- दल्लीराजहरा, जनकलाल ठाकुर (संयुक्त मोर्चा), गुण्डरदेही विधानसभा क्रमांक – 61, दीपक ताराचंद साहू (भारतीय जनता पार्टी) निवासी- कचांदुर, राजमहन्त डॉ. लेडग़ूराम जोशी (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) निवासी- भनसुली पाटन
ताम्रध्वज साहू (छग स्वाभिमान मंच) निवासी बोदल, विधानसभा गुण्डरदेही
रोहित निषाद (शिवसेना) निवासी रानीतराई, विधानसभा संजारी बालोद डौंडीलोहारा में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं दो बागी
डौंडीलोहारा. विधानसभा चुनाव की तारीख पास आते-आते डौंडीलोहारा विधानसभा में सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस विधायक अनिला भेडिय़ा पर फिर से चुनावी दांव खेल रही है। वहीं लंबे समय से टिकट के लिए प्रयासरत रहे जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर को निराशा हाथ लगी, तो वे बागी हो गए। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। ऐसे में राजनीतिक जानकार कयास लगा रहे हैं कि एक और दावेदार रहे राजेश चुरेन्द्र भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
एक तरफ जहां कांग्रेस में प्रबल दावेदारों को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी के चलते पार्टी को नुकसान पहुंचने की बात सामने आ रही है, वहीं डौंडीलोहारा सीट में भाजपा में हमेशा से रही गुटबाजी के बाद भी लोहारा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सभा में सभी एकजुट दिखे। फिर भी भाजपा को सीट पर कब्जा करने मिल-जुलकर कार्य करना होगा। यहां भाजपा प्रत्याशी लाल महेंद्र टेकाम के निवास राज भवन में चुनावी हलचल तेज हो गई है।
ज्ञात रहे कि चुनाव के माहौल में अब तक कि स्थिति में डौंडीलोहारा सीट पर आप, सपा, मुक्ति मोर्चा सहित सभी पार्टियों का चुनाव अभियान शुरू हो चुका है, परंतु इनके प्रत्याशियों का प्रभाव सीट पर नहीं दिख रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी प्रमुख मुकाबला दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच ही होगा। ऐसे में देवलाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तीसरे प्रमुख दावेदार हो सकते हंै।
बालोद. ठण्ड के साथ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के राजनीतिक दिग्गजों ने चुनाव लडऩे नामांकन फॉर्म खऱीदे थे, तो दो लोगों ने नामांकन फार्म जमा भी किए। मंगलवार को कुल 10 लोगों ने फार्म खऱीदे व दो ने जमा किए। वहीं अब तक कुल 39 लोगों ने फार्म खरीदे व चार लोगों ने नामांकन जमा किए।