बालोद

Illegal drugs कार में 6 किलो गांजा रखकर मध्यप्रदेश जा रहे 4 आरोपी गिरफ्तार

कार में गांजा रखकर मध्यप्रदेश ले जा रहे 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए गांजा तस्कर छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इनके पास से 90 हजार रुपए कीमती 6 किलो गांजा जब्त किया गया।

बालोदOct 19, 2024 / 11:54 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Police action कार में गांजा रखकर मध्यप्रदेश ले जा रहे 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए गांजा तस्कर छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इनके पास से 90 हजार रुपए कीमती 6 किलो गांजा जब्त किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

वनरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी मामले में दो और गिरफ्तार

मुखबीर से मिली सूचना

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि बस्तर भानुप्रतापपुर से राजनांदगांव की ओर एक सफेद रंग की कार में चार व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में गांजा तस्करी कर बिक्री करने जा रहे हैं। थाना स्टाफ ने ग्राम संबलपुर मेन रोड नाला पुल के पास नाकाबंदी करने पर एक सफेद रंग के चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 28 सीबी 1575 को रोककर जांच की।
यह भी पढ़ें

नगर में विकास कार्यों के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च करेगी पालिका, शासन से मिली स्वीकृति

वाहन के अंदर चार लोग बैठे थे

वाहन के अंदर चार लोग बैठे थे। उन्होंने नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेमसिंग रावत, आकाश चौहान, प्रशांत ओगले, मोहन सातनकर सभी जिला छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) का होना बताया। कार की तलाशी लेने पर कार से उनके कब्जे से विमल पान मसाला के थैले में 6 नग पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वजन करीबन 12 किलो 614 ग्राम कीमती करीब 90 हजार रूपए व कार को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में थाना डौंडीलोहारा प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, सहायक उप निरीक्षक आत्माराम धनेलिया, प्रधान आरक्षक यज्ञदत्त ठाकुर, लिलेश्वरी देवांगन, आर. पूनम खरे, रूपेश कुमार, सलाम, ईश्वर पटेल, टेमन राणा, नितिन देवांगन, येनीराम साहू, ओमप्रकाश कौमार्य, विनोद कुमार अजय, अवेश कुमार सिन्हा, ललित कुमार निर्मलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

चोरी करने की नियत से घर में घुसे 2 आरोपियों को गांव वालों ने पुलिस को सौंपा, प्रार्थी अपने बेटे के साथ गंगा मैय्या गया था, तब हुई वारदात

बालोद जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर ग्राम झलमला में चोरी करने की नियत से उमेश यादव के घर में घुसे 4 में से 2 आरोपियों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 305, 331(4), 62 के तहत अपराध दर्ज किया।

रात 1 बजे घर आया तो चोर घर से निकल रहे थे

उमेश ने बताया कि 16 अक्टूबर को रात 9 बजे बेटा गीतेश्वर यादव अपने दोस्तों के साथ माता सेवा गाने गंगा मैय्या मंदिर गया था। वहां से रात 1 बजे घर आया। गेट को खोलकर अंदर गया तो अज्ञात 4 लोग बाउंड्रीवाल को फांदकर घूसने के बाद बाइक को गेट की तरफ निकाल रहे थे। यह देखकर बेटे ने चारों से पूछा कौन हो, यहां क्या कर रहे हो, जिसके बाद चारों दीवार फांदकर भागने लगे। इस दौरान बेटे व उनके दोस्त भोला गुप्ता, मिथलेश साहू एवं अन्य लोगों ने मिलकर चारों को पकडऩे के लिए दौड़ाया।

चार में से दो आरोपी भागने में रहे सफल

चारों गांव के लोगों को ईंट, पत्थर, डंडे से फेंककर मारने लगे। 4 में से 2 लोग भागने में सफल रहे। वहीं 2 लोग घर के साइड में बनी नाली में गिर गए। दोनों को पकड़कर जब गांव वाले नाम, पता पूछा तो सही जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद बालोद थाने में सूचना दी। पुलिस को दोनों ने अपना नाम खिलेश निर्मलकर एवं प्रमोद कुमार बताया। बालोद थाने में दोनों के खिलाफ धारा 305, 331(4), 62 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

Hindi News / Balod / Illegal drugs कार में 6 किलो गांजा रखकर मध्यप्रदेश जा रहे 4 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.