बालोद

CG Police Bharti: पुलिस आरक्षक भर्ती पर आईजी के निर्देश, भर्ती कराने के नाम पर पैसे लेने पर होगी कार्रवाई

CG Police Bharti:पुलिस भर्ती या अन्य भर्तियों में नियुक्ति दिलाने के नाम से पैसे लेने की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।

बालोदNov 11, 2024 / 01:38 pm

Love Sonkar

CG Police Bharti: पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग ने पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, बालोद और बेमेतरा को पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 16 नवंबर से पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। इसके लिए प्रवेश-पत्र जारी करने की कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।
यह भी पढ़ें 16 नवंबर से शुरू होगी 570 आरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया, घूस देने व लेने वालों को IG की चेतावनी

पूर्व में असामाजिक तत्वों ने आमजन/भर्ती के प्रतिभागियों को दिग्भ्रमित कर पुलिस भर्ती या अन्य भर्तियों में नियुक्ति दिलाने के नाम से पैसे लेने की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। कहीं भी शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाए।
पुलिस आरक्षक भर्ती में निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता का पालन किया जाता है। जिले में किसी असामाजिक तत्व या किसी पुलिसकर्मी के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए। जिले में नागरिकों को जागरूक करने जागरुकता अभियान चलाया जाए।

असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं

उन्होंने कहा कि स्पष्ट किया जाए कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की नियुक्ति नियमों के अधीन उनकी योग्यता एवं दक्षता के अनुरूप ही होगी। किसी भी प्रकार के प्रलोभन देने वाले दलालों या असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं। यदि किसी व्यक्ति की ओर से भर्ती कराने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो यह गंभीर अपराध है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सीधे दी जा सकती है।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, दुर्ग एवं भर्ती समिति अध्यक्ष सुनिश्चित करें कि भर्ती प्रकिया में नियमों का पूर्ण पालन हो। भर्ती में पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का पालन किया जाए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / CG Police Bharti: पुलिस आरक्षक भर्ती पर आईजी के निर्देश, भर्ती कराने के नाम पर पैसे लेने पर होगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.