
Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। ट्रक ने बाइक सावर युवक को 1 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक में पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। हादसे में विशंभर साहू (40) के शरीर के अंग-अंग सड़क पर छितरा गए थे।
यह पूरा मामला मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। शनिवार सुबह दोनों भेंगारी (लाटाबोड़) गांव में शादी से लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। ट्रक में फंसकर बाइक चालक सड़क पर काफी दूर तक घसीटाता रहा, जिससे उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए. घटना के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा इतना भयानक था कि वाहन ने शव को काफी दूर तक घसीटा। गुंदना दही थाना क्षेत्र के ग्राम पैरी में उसे वाहन को रोका गया है। घटना बालोद थाना क्षेत्र की है लेकिन शव को घसीटते गुंदर दही थाना क्षेत्र तक ले गया। बता दें कि घटना के बाद भी ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका करीब 4 किलोमीटर बाद गांव वालों ने रुकवाया। थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया की शव को बालोद भेजा।
परिजनों ने बताया कि टिकेश्वरी के दो बच्चे हैं। जिनमें बेटा 7वीं कक्षा में और बेटी 5वीं कक्षा में पढ़ रही है। दोनों विवाह में शामिल होने पहले ही भेंगारी पहुंच चुके थे। हादसे में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और ट्रक चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Published on:
19 Apr 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
