सभी कन्याओं को उपहार में मिली स्टील की थाली
मंदिर ट्रस्ट कन्या भोज में शामिल सभी देवी स्वरूपा कन्याओं को स्टील की थाली व धामा उपहार में दिया। रेडक्रॉस, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, आम जन सहित विभिन्न लोगों ने कन्याओं को खीर, पूड़ी, भोजन, पानी वितरण करने में सहयोग किया।
60 से अधिक स्कूल के बच्चे हुए शामिल
कन्या भोज के लिए 60 से अधिक स्कूल से लगभग एक हजार से अधिक बलिकाओं का पंजीयन था। इसके आलावा मां गंगा मैया के दर्शन करने आए लगभग 200 से अधिक छोटी बालिकाओं को भी कन्या भोज कराया गया।
मंदिर में पॉलीथिन प्रतिबंध
मंदिर परिसर में पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर के व्यवस्थापक सोहन लाल टावरी ने बताया कि कुछ वर्षों से यहां पॉलीथिन प्रतिबंधित किया गया है। इस बार भी पॉलीथिन मुक्त भारत की पहल की गई।
गर्भ गृह से निकलेगा ज्योत जंवारा
सोमवार को विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना कर मां गंगा मैया के गर्भ गृह से ज्योत जंवारा विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। 51 कुंवारे लड़के अपने सिर पर ज्योत जंवारा कलश धारण कर बाजे-गाजे व देवी जस गीतों के साथ मां गंगा मैया के उद्गम स्थल बांधा तालाब पहुंचेंगे और विसर्जन करेंगे।