विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पहाड़ा नहीं आता, बच्चों को पहाड़े का ज्ञान अनिवार्य है। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों को तो हर हाल में 10 तक का पहाड़ा याद होना चाहिए । वहीं तीसरी से पांचवी तक के बच्चों को 20 तक का पहाड़ा याद होना चाहिए। इसके आलावा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को 25 तक का पहाड़ा याद कराना है। स्कूलों की सफ ाई पर ध्यान देने के निर्देश भी दिए। बच्चों को अंग्रेजी में पोयम आना चाहिए।
एबीइओ विजय यादव ने कहा आने वाले 15 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी। इस परीक्षा को वार्षिक परीक्षा समझें और उसी की तरह तैयारी भी पूरी कर लें। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में बालोद ब्लॉक के स्कूलों के प्रधानपाठक शामिल हुए।
प्राथमिक स्कूलों में अक्सर देखा जाता है कि टाटपट्टी खड़ी बिछाते हैं, पर अब टाटपट्टी को आड़ी बिछानी होगी, अगर किसी भी स्कूल में इस आदेश का पालन नहीं होगा तो निरीक्षण में ऐसी लापरवाही पाई गई, तो ऐसे प्रधान पाठकों पर कार्रवाई हो सकती है।