बालोद

UPSC, SSC, NEET, JEE के परीक्षार्थियों को मिला सफलता का मूलमंत्र, दिए ये खास टिप्स

Chhattisgarh News : तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ ने स्कूल और कॉलेज के अध्ययनरत विद्यार्थियों के कॅरियर गाइडेंस कार्यशाला शुरू हुई।

बालोदJun 05, 2023 / 04:50 pm

चंदू निर्मलकर

UPSC, SSC, NEET, JEE के परीक्षार्थियों को मिला सफलता का मूलमंत्र, दिए ये खास टिप्स

Chhattisgarh News : तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ ने स्कूल और कॉलेज के अध्ययनरत विद्यार्थियों के कॅरियर गाइडेंस कार्यशाला शुरू हुई। मोटिवेशनल स्पीकर आशीष कुमेटी, शुभम देशमुख के साथ एकलव्य आईएएस के श्रवण साहू, नीलम चौहान, उधो साहू ने युवाओं को मार्गदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

प्यार का इस कदर छाया जूनून,प्रेमिका के आंखों के सामने ही धारदार हथियार से किया वार, पिता की मौत

पीएससी, एसएससी, व्यापमं, शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती, जेईई, नीट, पीएटी, पीईटी, पीएमटी सहित विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए। (CG News Update) युवाओं को परीक्षार्थी अपने स्वमूल्यांकन कर योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सफलता के मूलमंत्र को लेकर युवाओं ने प्रश्न पूछे।
यह भी पढ़ें

43 डिग्री तापमान… खुले आसमान के नीचे जमीन पर लेटे मरीजों का ऐसे हो रहा इलाज, देखें तस्वीरें

कार्यशाला का शुभारंभ माता कर्मा की पूजा अर्चना कर की गई। इस दौरान तहसील अध्यक्ष उमाशंकर साहू, सचिव रामनिवास साहू, कोषाध्यक्ष चुकेश साहू, हरिशंकर साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंकज चौधरी, सह सचिव विनय साहू, डीलेश्वर साहू, (Balod News Update) पुष्पा चौधरी, कमल किशोर साहू, चैतराम साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक वामन साहू, सह संयोजक दानेश्वर साहू, संजय साहू, डीगेंद्र साहू, कुसमाकर साहू,(Balod Breaking News) टामन साहू आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Balod / UPSC, SSC, NEET, JEE के परीक्षार्थियों को मिला सफलता का मूलमंत्र, दिए ये खास टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.