बालोद

CG News: बालोद दुर्घटना में पीड़ित परिवार के सदस्य को BSP में देें नौकरी, विधानसभा में उठी मांग

CG News: विधानसभा सत्र के शून्य काल में दल्लीराजहरा – डौंडी मार्ग पर हुई दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु व चार लोगों के घायल होने पर मृतक परिवार के एक सदस्य को बीएसपी में नौकरी देने व उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की।

बालोदDec 20, 2024 / 05:28 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: डौंडीलोहारा की विधायक अनिला भेंडिया ने विधानसभा सत्र के शून्य काल में दल्लीराजहरा – डौंडी मार्ग पर हुई दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु व चार लोगों के घायल होने पर मृतक परिवार के एक सदस्य को बीएसपी में नौकरी देने व उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: ठेकेदार कांग्रेस नेता… भाजपा विधायक और डिप्टी CM में तीखी नोकझोंक

विधायक ने कहा कि ग्राम गुरेदा थाना अर्जुंदा का परिवार नामकरण संस्कार में डौंडी में शामिल होकर रात्रि में लगभग 12 बजे वापस गृहग्राम जा रहा था। थाना डौंडी के चोरहापड़ाव के पास विपरित दिशा से कच्चा लोहा भरकर आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। गुरेदा निवासी 6 लोगों की मृत्यु मौके पर हो गई एवं 3 सदस्य की मृत्यु अस्पताल में हो गई। शेष 4 लोगों की स्थिति गंभीर है।
उनका इलाज राजनांदगांव के अस्पताल में चल रहा है। रात्रि में कच्चा लोहा भरकर परिवहन करने वाले चालक अधिकांशत: नशीले पदार्थों का सेवन कर नशे के हालत में वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना होती रहती है। इसलिए ओवरलोड वाहनों पर भी सत कार्रवाई होनी चाहिए।साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी ठोस कार्रवाई की जाए।
विधायक ने विकासखंड डौंडी की ग्राम पंचायत लिमहऊडीह में नदी पर बांध एवं नहरनाली निर्माण कराने की भी मांग की। उन्होंने विधानसभा में कहा कि यह सुविधा मिलने से किसानों अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे। अभी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले और उसे हल करने ठोस कदम उठाए। किसान हमारे अन्नदाता हैं।
इसलिए सिंचाई सुविधा के विस्तार पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने विकासखंड डौंडीलोहारा के ग्राम संबलपुर में हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन की बात रखी। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हायर सेकंडरी की शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

महिलाओं को लोने देने का मामला भी उठाया

उन्होंने कहा कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने महिला समूह की महिलाओं से झूठ बोलकर 8-10 बैंकों से लोन दिलवाया। ये महिलाएं अनुसूचित जाति व जनजाति की हैं। किसी को 40 हजार तो किसी को 38 हजार लोन दिया गया। उन लोगों ने एक बार लोन पटा दिया। अब पटा नहीं रहे हैं। बैंक वाले उनके घरों तक वसूली के लिए पहुंच रहे। महिलाओं को परेशान किया जा रहा है।

Hindi News / Balod / CG News: बालोद दुर्घटना में पीड़ित परिवार के सदस्य को BSP में देें नौकरी, विधानसभा में उठी मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.