बालोद

CG Crime: इनोवा कार में गांजा तस्करी, भिलाई का युवक गिरफ्तार

CG Crime: पुलिस ने सुपेला भिलाई निवासी मोहमद आसिफ को 16 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत एक लाख 17 हजार 730 रुपए आंकी गई है।

बालोदOct 30, 2024 / 02:39 pm

Love Sonkar

CG Crime: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सुपेला भिलाई निवासी मोहमद आसिफ को 16 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत एक लाख 17 हजार 730 रुपए आंकी गई है।
यह भी पढ़ें: CG Crime: सब्जी की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 252 किलो गांजा सहित उत्तरप्रदेश के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली कि इनोवा कार में दुर्ग-भिलाई की ओर से एक व्यक्ति अधिक मात्रा में गांजा लेकर बालोद से दल्ली की ओर जाने वाला है। इसके आधार पर थाना बालोद और साइबर सेल टीम ने नाका बंदी ग्राम दैहान जंगल दुर्गा मंदिर के पास नेशनल हाइवे 930 में की।
दुर्ग-बालोद की ओर से आने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था। कुछ समय बाद इनोवा कार सीजी 04 केआर 0005 को रोककर चेक किया। कार चालक ने अपना नाम मोहमद आसिफ सुपेला भिलाई बताया। तलाशी पर दो बैग में 8 नग ब्राउन कलर के टेप के पैकेट में भरा मिला। इसमें गांजा होना बताया। कुल गांजा का वजन 16 किलो 39 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / CG Crime: इनोवा कार में गांजा तस्करी, भिलाई का युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.