यह भी पढ़ें
Ayushman Card: मरीजों को बड़ी राहत.. आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर 50 फीसदी जांच शुल्क देने की सुविधा
Ayushman Card: जिला अस्पताल में आंख स्क्रीनिंग करने वाली मशीन आई
राहत भरी खबर यह है जिन महिलाओं व पुरुषों के फिंगरप्रिंट्स घिस गए हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। अब आंखों की स्क्रीनिंग कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिला अस्पताल में हाल ही में आंख की स्क्रीनिंग करने वाली मशीन लाई गई है। फिलहाल जिला अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कुछ दिनों में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलेगा लाभ
मुय चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके सूर्यवंशी एवं जिला आयुष्मान अधिकारी कमल किशोर साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 29 अक्टूबर 2024 को देश के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत् लाभ देने आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना का शुभारंभ किया। पत्रानुसार राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाना है। इसलिए सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।70 प्लस वाले करा सकेंगे 5 लाख का इलाज
अब 70 साल व उससे अधिक साल के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए 5 लाख रुपए मिलेंगे। यह सिर्फ बुजुर्गों के लिए रहेगा। जिन बुजुर्ग का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे इसे जरूर बनवा लें। योजना के तहत जिले के लगभग 42 हजार 194 बुजुर्गों को इसका लाभ मिलेगा। अभी तक मात्र 2835 बुजुर्गों का ही नया आयुष्मान कार्ड बना है। जिले में कुल 8 लाख 89 हजार 691 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अभी तक 8 लाख 9 हजार 961 लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। अभी 79730 लोगों का और आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है।
आयुष्मान कार्ड की जिले में स्थिति
विकासखंड आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य बने कार्ड बालोद 1,33,770 1,27,269 डौंडी 1,60,558 1,40,621 डौंडीलोहारा 2,13,408 1,92,674 गुंडरदेही 2,28,882 2,06,966 गुरुर 1,53,073 1,42,7701 कुल 8,89,691 8,09,961 70 प्लस उम्र वाले बुजुर्गों की स्थिति विकासखंड आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य बने कार्ड बालोद 6284 1103 डौंडी 6630 252 डौंडीलोहारा 8769 89 गुंडरदेही 12178 596 गुरुर 8342 795
कुल 42,194 2835