20 घंटे की खोजबीन के बाद गटर में फंसा मिला शव
ग्रामीणों व परिजनों को घटना की सूचना मिलने के बाद खोजबीन शुरू की। पुलिस को जानकारी दी गई। गोताखोरों की टीम को 20 घंटे की खोजबीन के बाद किसान का शव गटर में फंसा मिला, जिसे बाहर निकाला गया। परिजनों से पहचान कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह भी पढ़ें
बोलेरो चालक ने बाइक और स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
नहर पार में कब्जा, विभाग ने नहीं की कार्रवाई
ग्रामीणों के मुताबिक हल्दी के पास तांदुला नहर पार में कुछ लोगों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया है। पहले इस नहर पार से चारपहिया वाहन गुजरते थे। अब मोटरसाइकिल व साइकिल ही निकल पा रहे हैं। घटना के बाद लोगों ने कब्जा हटाने की मांग की है। यह भी पढ़ें