बालोद

Eye Flu : आई फ्लू का कहर, एक दिन में सामने आए 291 मामले , बरतें सावधानी

Eye Flu : जिले में आईफ्लू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में आई फ्लू से अब तक 8935 लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को जिले में आईफ्लू के 291 नए मामले सामने आए है।

बालोदAug 12, 2023 / 07:20 pm

Aakash Dwivedi

Eye Flu : आई फ्लू का कहर, एक दिन में सामने आए 291 मामले , बरतें सावधानी

बालोद. जिले में आईफ्लू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में आई फ्लू से अब तक 8935 लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को जिले में आईफ्लू के 291 नए मामले सामने आए है।
यह भी पढें : हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिला नवजात बच्चे का शव ,जांच में जुटी पुलिस, हो सकता है बड़ा खुलासा

जिला स्वास्थ्य विभाग ने लगातार आईफ्लू से रोकथाम के लिए उपाय किए जा रहे हैं। लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। आई फ्लू के मामले सबसे ज्यादा डौंडी विकासखंड में देखने को मिल रहा है। संक्रमण से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जिले के कई मेडिकल स्टोर में आई फ्लू की दवाई का स्टॉक खत्म हो चुका है।
जिला अस्पताल में भी हो रहा इलाज

जिला अस्पताल में आई फ्लू का इलाज हो रहा है। लोगों को इस संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है। यह जल्द ठीक भी हो रहा है। जिले में आईफ्लू के पहला मामला 14 जुलाई को कटरेल में सामने आया था। 11 अगस्त की स्थिति में आईफ्लू के कुल 8935 मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढें : Sports News : दुर्ग को बड़ी सौगात, MIC ने दी 30 बैडमिंटन कोर्ट खोलने की मंजूरी, खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

सबसे ज्यादा मरीज डौंडीलोहारा ब्लॉक में

जिला नेत्र विभाग की टीम ने जिले में आई फ्लू के आंकड़े इकट्ठे किए हैं। सबसे ज्यादा मामले डौंडीलोहारा विकासखंड में सामने आए हैं। ब्लॉक में अभी तक 1987 मरीज मिल चुके हैं। गुंडरदेही में 1682, डौंडी में 1761 व गुरुर में 1105 मरीज मिल चुके हैं।

Hindi News / Balod / Eye Flu : आई फ्लू का कहर, एक दिन में सामने आए 291 मामले , बरतें सावधानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.