बालोद

Education : शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, अटैच का चल रहा खेल

बालोद जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी आम बात हो गई। नए शिक्षकों की भर्ती नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कहीं एक स्कूल से दूसरे स्कूल में अटैच का खेल चल रहा है। अब ग्रामीण व स्कूल प्रबंधन पढ़ाई की स्थिति को देखते हुए तालाबंदी कर रहे हैं तो कुछ स्कूलों में भी तालाबंदी की चेतावनी दे रहे हैं।

बालोदNov 06, 2024 / 11:39 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Education department बालोद जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी आम बात हो गई। नए शिक्षकों की भर्ती नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कहीं एक स्कूल से दूसरे स्कूल में अटैच का खेल चल रहा है। अब ग्रामीण व स्कूल प्रबंधन पढ़ाई की स्थिति को देखते हुए तालाबंदी कर रहे हैं तो कुछ स्कूलों में भी तालाबंदी की चेतावनी दे रहे हैं। शासन-प्रशासन व शिक्षा विभाग इसे हल्के में ले रहे हैं। यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में कई स्कूलों में भी तालाबंदी हो सकती है।

भंवरमरा नेतामटोला में ग्रामीणों ने लगाया ताला

जिले के ग्राम भंवरमरा के नेतामटोला में बुधवार को ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों व पालकों की मांग है कि स्कूल के शिक्षक को बीते दिनों निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षक की वापस स्कूल में पदस्थापना की जाए।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का किया विनाश, भाजपा सरकार कर रही प्रदेश का विकास : कोर्सेवाड़ा

ग्रामीणों को बीईओ ने समझाया, इसके बाद खोला ताला

सहायक शिक्षक दुलेश कुमार देवांगन कुछ दिनों पहले शराब के नशे में स्कूल आया व संकुल की बैठक में बाद विवाद किया था। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी। शिक्षा विभाग ने जांच में मामले को सही पाया तो निलंबित कर दिया गया। डौंडीलोहारा विकासखंड शिक्षा आधिकारी हिमांशु मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों को समझाया गया कि शिक्षक पर जो कार्रवाई की गई है, वह उच्चाधिकारियों ने जांच कर की है। शिक्षक पर कार्रवाई का कारण भी बताया। इसके बाद स्कूल का ताला खोला गया।
यह भी पढ़ें

खराब व्यवस्था के कारण जिला स्तरीय राज्योत्सव में नहीं जुटी भीड़, खाली रहीं अधिकांश कुर्सियां

गुंडरदेही के भरदाकला में अनशन आज

गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम भरदाकला में ग्रामीण गुरुवार को आमरण अनशन करेंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। आमरण अनशन का कारण भी है। भरदाकला में नए स्कूल भवन का निर्माण के लिए 45 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है। स्वीकृति के बाद भी निरस्त कर दिया गया है। क्रांति भूषण साहू ने कहा कि हमें स्कूल भवन की बच्चों के लिए जरूरत है। पुराने भवन को इसी आस में तोड़ा गया था कि जल्द नया भवन बनेगा, लेकिन शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

कर चुके है चक्काजाम

इससे पहले 20 अगस्त को स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर विधायक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में चक्काजाम भी किया गया था। शासन प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। अब गुरुवार सुबह 10 बजे से स्कूल में आमरण अनशन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले पति और ईंट से हमला कर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जगन्नाथपुर में नहीं लौटे शिक्षक, आज तालाबंदी

जिले के सांकरा (ज) में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल के व्यख्याता विवेक ध्रुव को पीपरछेड़ी में संलग्न किया गया है। अब सांकरा ज में शिक्षक की कमी होने लगी है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूपत बघेल ने कहा कि 6 नवंबर तक शिक्षक को मूल शाला में पदस्थ नहीं किया गया तो 7 नवंबर को स्कूल में तालाबंदी की जाएगी।

शिक्षकों की भर्ती का प्रयास किया जा रहा है

बालोद जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने कहा कि नए स्कूल भवन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। रही बात शिक्षको की व्यवस्था की तो स्कूल में पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षकों की भर्ती का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Balod / Education : शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, अटैच का चल रहा खेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.