DJ Ban in CG: धुमाल और ढोल के साथ किया विसर्जन
DJ Ban in CG: इस बार डीजे प्रतिबंध होने के कारण भक्तों व गणेश समितियों ने धुमाल, ढोल के साथ बेंजो की धुन पर थिरकते हुए भक्ति भाव से प्रतिमा विसर्जित की।DJ Ban: गणेश विसर्जन की अलग-अलग तस्वीर आई सामने
डीजे बैन के बाद जिले से गणेश विसर्जन की अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आई। कुछ गांव ऐसे हैं, जहां थाली, तेल टीपा, प्लास्टिक डिब्बे व गैलन को बजाते हुए गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कुछ जगहों पर पारंपरिक वाद्य यंत्र दिखाई दिए तो अधिकांश जगहों में ढोल व धुमाल नजर आए। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ व भगवान गणेश की जयकारा लगाते रहे। यह भी पढ़ें
डीजे का साउंड बढ़ाने पर हो गया विवादस दो पर हुईं कार्रवाई, पुरुर में संचालक का वाहन समेत साउंड सिस्टम जब्त
पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधान में निकली महिलाएं
जिला मुख्यालय की पुलिस कॉलोनी में यहां पुलिस परिवारों ने मिलकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी। मंगलवार को इस कॉलोनी की महिलाओं व बच्चों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधान व पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भक्ति गीतों पर झूमते नाचते भगवान गणेश की प्रतिमाओं को गंगा सागर तालाब में विसर्जित किया। शहर में सुबह से शाम तक भगवान प्रतिमा का विसर्जन का दौर चलता रहा। यह भी पढ़ें