आश्वासन पूरा नहीं किया तो अनशन शुरू किया
भरदाकला के ग्रामीण हायर सेकंडरी स्कूल के भवन निर्माण की को लेकर 7 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे थे। इससे पहले भी 20 अगस्त को चक्काजाम किया था। जिला प्रशासन ने 6 सितंबर तक स्वीकृति का आश्वासन लिखित में दिया था। ग्रामीणों ने दो माह इंतजार किया। इसके बाद क्रमिक आमरण अनशन शुरू किया। यह भी पढ़ें
बालोद जिले का भू-जल स्तर गिरा, 50 गांव के किसानों ने गर्मी में धान की फसल नहीं उगाने का लिया संकल्प
कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को भेजा
पहले दिन अधिकारियों ने अनशनकारियों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। 8 नवंबर को जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर कौशिक को चर्चा करने भेजा था। शाम 5 बजे हुई चर्चा में अपर कलेक्टर ने बताया कि 48 लाख की पूर्व स्वीकृत को पुन: स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा जा चुका है। कुछ दिन में आने वाला है। तब भी तत्कालिक समस्या को देखते हुए सहमति बनी कि जिला खनिज न्यास निधि से तत्काल तीन कमरे के लिए राशि जारी की जाएगी और तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाएगा। यह भी पढ़ें