यह भी पढ़ें
दो दिन में सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, सात गंभीर रूप से घायल, सालभर में 208 मौतें
संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टिव रंबल स्ट्रीप लगाने निर्देश
संयुक्त निरीक्षण के दौरान दुर्घटनास्थल में निम्नानुसार अभियांत्रिक खामी पाई है। चोरहापड़ाव दुर्घटनास्थल में ट्रैफिक कमिंग उपाय सेंटर लाइन, एज लाइन अच्छी तरह से दिखाई नहीं देने से नया मार्किंग करने, रिफ्लेक्टिव स्टेट्स लगवाने, घटनास्थल के आसपास दुर्घटना जन्य क्षेत्र कृपया धीरे चले का संकेतक बोर्ड लगाने, रात्रि में प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से रिफ्लेक्टिव रंबल स्ट्रीप लगाने एवं रोड सोल्डर 4 इंच नीचे दब जाने से सोल्डर के सुधार करने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए। यह भी पढ़ें