यह भी पढ़ें: Paddy procurement: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कल से शुरु, बिचौलियों पर रहेगी नजर, अवैध बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई बता दें कि इसके लिए सरकार द्वारा राज्य स्तर पर अलग अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की जांच टीम बनाई गई है, जो लगातार जिले में हो रही धान खरीदी की मानिटरिंग करेंगे।
विभागीय मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि राज्य स्तरीय दल आबंटित जिलों में खरीदी के दौरान कम से कम तीन बार भ्रमण करेंगे। प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी और की गई कार्यवाही के संबंध में अवगत भी कराया जाएगा।