शुक्रवार को जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या शाला में निर्वाचन आयोग ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान नशे में धुत होकर एक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र पहुंचा। नशे में वह डिप्टी कलेक्टर से बदतमीजी करने लगा। घटना से नाराज होकर डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा और हितेश्वरी बाघे ने शिक्षक को शासकीय वाहन से कोतवाली थाने भिजवा दिया। अधिकारियों को उचित कार्रवाई और जांच के लिए निर्देशित किया।
नशे में धुत्त शिक्षक के दुव्र्यवहार की घटना के बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है। अब प्रशिक्षण में आने वाले मतदान दलों की जांच करने का निर्णय लिया गया है। पूरी जांच पड़ताल व निगरानी के बाद ही प्रशिक्षण हॉल में उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे समय में अगर कोई इस तरह के नशे में पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।