बालोद

पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर ग्रामीणों से मशीन में लगवाया अंगूठा, खाते से गायब हो गई राशि… फिर क्या हुआ पढ़े आगे

प्रधानमंत्री आवास (PM Aawas) योजना के हितग्राही सावधान हो जाएं क्योंकि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ व राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। गुंडराटोला (कुसुमकसा) में बालोद विकासखंड के ग्राम पीपरछेड़ी निवासी युवक जिसने अपना नाम ढालेंद्र बताया, उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

बालोदJul 12, 2023 / 11:15 pm

Chandra Kishor Deshmukh

पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर ठगी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

बालोद/दल्लीराजहरा. प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सावधान हो जाएं क्योंकि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ व राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जिले के गुंडराटोला (कुसुमकसा) में बालोद विकासखंड के ग्राम पीपरछेड़ी निवासी युवक जिसने अपना नाम ढालेंद्र बताया, उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। दल्लीराजहरा पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को युवक स्वयं को जिला पंचायत बालोद का कर्मचारी बताकर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी देता व लेता रहा जिन लोगों का प्रधानमंत्री आवास में नाम है उनसे कहने लगा कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री आवास नहीं बना रहे हो।

जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया अलर्ट
हितग्राही के आधार कार्ड व मशीन में अंगूठे का निशान लगाकर उनके खाते से राशि निकाल लेता था। जब हितग्राहियों को पता चला कि उनके खाते से राशि कट गई है तब गांव में बवाल हो गया और युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने जब पूछताछ किया तो युवक ने अपना नाम ढालेंद्र कुमार साहू व ग्राम पीपरछेड़ी का निवासी बताया। मामला सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया अलर्ट कहा – किसी के बहकावे में न आएं। इस तरह के मामले आएं तो तत्काल जिला पंचायत को सूचित करें।

शिकायत पर होगी कार्रवाई
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने पत्रिका से कहा कि मामले की जानकारी मिली है। हमने जिले भर के सभी प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों व आम लोगों से अपील की है कि वे लोग ऐसे लोगों से बचें। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर अगर कोई रुपए की मांग करता है तो न दें। आवास का लिस्ट शासन से जारी होता है। स्वीकृति भी शासन से होती है। अगर कोई राशि की मांग करे तो जिला पंचायत को सूचित करें। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी ने ऐसे ठगा ग्रामीणों को
ग्रामीण जगन्नाथ ने बताया कि आरोपी ढालेंद्र ने उनसे कहा कि आपका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गया है। आप बना क्यों नहीं रहे हो। आपका फोटो जनपद मेंं नहीं पहुंचा है। मैं जिला पंचायत से आया हूं। उसके पास आवास हितग्राहियों की ग्रामवार सूची थी। उसने कहा कि निर्माणाधीन मकान या पूरा मकान में फोटो खींच कर जनपद भेजूंगा। जियोटेग करना है। फिर उसने आधार कार्ड मांगी और मशीन में अंगूठा लगाने कहा। मशीन में अंगूठा लगाते ही ग्रामीणों के बैंक खाते से राशि ट्रांसफर होने की जानकारी मोबाइल में मिले मेसेज में मिली। ग्रामीणों ने बैंक खाते से राशि निकाले जाने की जानकारी मिलते ही ग्राम में पहुंचे युवक को पकड़ लिया और राजहरा थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही राजहरा पुलिस दलबल गुंडराटोला (कुसुमकसा) पहुंची और आरोपी से पूछताछ की।

इन ग्रामीणों से की ठगी
ग्रामीण जगन्नाथ ने बताया कि ढालेंद्र साहू ने हम ग्रामीणों से आवास हितग्राही योजना के नाम पर अंगूठा लगवाकर मेरे यूको बैंक शाखा कुसुमकसा के खाता से 5000 रुपए, सुमित्रा बाई के खाता से 1700 रुपए, मीना बाई खरे से 900 रुपए एवं कीर्तन राम नायक के छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा चिखलाकसा खाता से 1000 रुपए का ठगी किया है।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग, थाने में कराया मामला दर्ज
इस मामले में गुंडराटोला के ग्रामीणों ने राजहरा थाना पहुंचकर धोखाधड़ी की लिखित शिकायत की है। शिकायत करने वालों में गुंडराटोला (कुसुमकसा) के सुमित्रा बाई , खुशमान, जगन्नाथ सिवना, मीनाबाई, जगदेव, गोकुलराम, रमहाउ राम, अरमुरकसा के कार्तिकराम, ग्राम रजही के राजेंद्रसिंह शामिल हैं। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि कल बैंक खुलने पर अपने अपने पासबुक की इंट्री कराएंगे तब पता चलेगा कि हमारे बैंक खाते से कितनी राशि निकली है।

मामले की जांच की जा रही
थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि पकड़ा गया युवक जिला पंचायत का कर्मचारी नहीं है। प्रधानमंत्री आवास हितग्राही इस तरह किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं। न ही किसी को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के लिए राशि दें। अगर कोई राशि की मांग करता है तो इसकी सूचना जनपद या जिला पंचायत को दें। ग्रामीणों की शिकायत पर इस मामले में जुर्म दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Balod / पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर ग्रामीणों से मशीन में लगवाया अंगूठा, खाते से गायब हो गई राशि… फिर क्या हुआ पढ़े आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.