बालोद

CG Fraud News: बिल्डिंग मटेरियल के नाम पर 30.97 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: बिल्डिंग मटेरियल के नाम पर 30.97 लाख की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बालोदDec 07, 2024 / 02:33 pm

Love Sonkar

CG Fraud News

CG Fraud News: बिल्डिंग मटेरियल देने के नाम पर 30 लाख 97 हजार रुपए की ठगी करने वाले और एक साल से फरार आरोपी तेजनाथ देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसे दो ठगी के मामले गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पांडेय ने ठगी के अनसुलझे प्रकरण व पुराने प्रकरण के निकाल करने विशेष टीम तैयार की। जिसे जिला रायपुर-बिलासपुर-कोरबा को भेजा गया था। फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: CG big fraud: पूर्व CM के लिए पूजा-पाठ करने वाला 11.60 करोड़ की ठगी कर फरार, तलाश में पुलिस ने मारे छापे

आरोपी को कोरबा के चखना दुकान से किया गिरफ्तार

विवेचना के दौरान आरोपी तेजनाथ देवांगन की पतासाजी के लिए विशेष टीम बनाकर जिला रायपुर-बिलासपुर-कोरबा की ओर रवाना की गई थी। आरोपी पता वार्ड 15 रामनगर डौंडीलोहारा हाल पता ससुराल रामाटोला थाना डोगरगढ़ जिला राजनांदगाव का जिला कोरबा के थाना बालको क्षेत्र अंतर्गत अपना नाम पता छुपा कर शराब भठ्ठी के पास चखना का दुकान लगाने की सूचना मिली। टीम ने रेड कर आरोपी तेजनाथ देवांगन को 5 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

17 लाख लेकर बिल्डिंग मटेरियल नहीं दिया

दूसरे मामले में प्रार्थी ईश्वर लाल साहू पिता रामरतन साहू (37) ग्राम पाररास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना 30 दिसंबर 2021 से 7 अप्रैल 2022 के बीच की है। प्रार्थी को बिल्डिंग मटेरियल देने के नाम पर एडवांस से नगदी रकम 17 लाख रुपए को ले लिया, लेकिन बिल्डिंग मटेरियल नहीं दिया। आरोपी तेजनाथ देवागंन पिता देवनाथ देवागंन निवासी रामनगर डौंडीलोहारा के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर थाना बालोद में धारा 420 का मामला दर्ज किया गया।

13.97 लाख की धोखाधड़ी की

पहला मामला में प्रार्थी डोमन लाल साहू पिता मदन लाल साहू (38) ग्राम खल्लारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना 15 अक्टूबर 2022 को बिल्डिंग मटेरियल देने के नाम पर एडवांस से नगदी रकम 13 लाख, 97 हजार रुपए ले लिया। इसके बदले बिल्डिंग मटेरियल नहीं देकर आरोपी तेजनाथ देवागंन पिता देवनाथ देवागन निवासी रामनगर डौंडीलोहारा धोखाधड़ी की। थाना बालोद में धारा 420 के तहत विवेचना में लिया गया।

Hindi News / Balod / CG Fraud News: बिल्डिंग मटेरियल के नाम पर 30.97 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.