फिल्म अभिनेता जितेंद्र के साथ फोटो
आरोपी उत्तम ने अपने फेसबुक पेज में भाजपा मीडिया प्रभारी के नाम से प्रोफाइल बनाई है। फिल्म अभिनेता जितेंद्र के साथ भी फोटो खिचवाई है।
यह भी पढ़े :
पुस्तक फाड़कर बच्चों को बांटा नाश्ता, बीईओ कराएंगे जांच
पैसे मांगने पर गुमराह करता रहा
प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ग्राम भंवरमरा तहसील व जिला राजनांदगांव हाल सन सिटी कॉलोनी मकान नंबर डी-82 राजनांदगांव निवासी है। पूर्व परीचित होने के कारण घर आना-जाना था। कई बार उसने झांसा दिया। बार-बार कहने पर विश्वास कर 2 लाख रुपए 9 जुलाई 2021 को दिया। छह माह बाद पैसे मांगने पर घुमाने लगा।