17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teacher Promotion: सहायक शिक्षकों का होने वाला है प्रमोशन, बनाए जाएंगे प्रधान पाठक, इस जिले के DEO ने दिए संकेत

CG Teacher Promotion: सहायक शिक्षकों जल्द ही पदोन्नति का लाभ मिलने वाला है। बालोद जिले के डीईओ ने बताया कि सभी को प्रधानपाठक बनाएं जाएंगे। शिक्षक फेडरेशन ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की..

2 min read
Google source verification
CG Teachers Promotion

CG Teacher Promotion: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख के मार्गदर्शन में प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। डीईओ ने आश्वस्त किया कि जिले में शीघ्र प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति होगी, जिसमें शिक्षा विभाग में लगभग 30 पद एवं ट्राइबल में लगभग 15 पदों में पदोन्नति होनी है। नए सत्र के पहले पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

CG Teacher Promotion: नहीं किया जाएगा समर कैंप का आयोजन

बढ़ती गर्मी को देखते हुए समर कैंप का आयोजन बालोद जिले में नहीं किया जाएगा। उच्च वर्ग शिक्षक पदोन्नति के लिए त्रुटि मुक्त वरिष्ठता सूची के प्रकाशन पर चर्चा हुई। दावा आपत्ति के बाद वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Principal Promotion Case: प्राचार्य पदोन्नति पर लगी रोक! B.Ed डिग्री अनिवार्य किया जाए या नहीं? इस दिन होगी सुनवाई

गृह भाड़ा भत्ता बहाल करने पर चर्चा

डौंडी ब्लॉक की शिक्षिकाओं का गृह भत्ता कटौती के लिए वित्त विभाग के नियमानुसार उन्हें गृह भाड़ा भत्ता बहाल करने चर्चा हुई, जिसका जल्द समाधान किया जाएगा। जिले के पांचों ब्लॉकों में पंचायत विभाग के शेष समयमान एरियर्स के भुगतान के लिए हर ब्लॉक से बचे शिक्षकों की सूची मंगाकर आवंटन जारी करने मांग की गई।

20 आकस्मिक अवकाश का प्रावधान लागू करें

अनुसूचित क्षेत्र में 20 आकस्मिक अवकाश का प्रावधान लागू करने एवं विशेष अर्जित अवकाश की मांग की। बताया गया कि 13 आकस्मिक अवकाश ऑनलाइन अवकाश पोर्टल में दिखाते हैं, उसके बाद 7 अवकाश को ऑफलाइन लिया जा सकता है।

सहायता राशि जल्द भुगतान करने की मांग

विकासखंड डौंडी के शिक्षक साथी सुनील भंडारी की पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी से वापस आते समय दुर्घटना से मृत्यु के बाद शासन की ओर से उन्हें प्रदाय की जाने वाली राशि का त्वरित भुगतान करने पर चर्चा हुई। इस दौरान अलेन्द्र यादव, छबिलाल साहू, प्रहलाद कोसमार्य, अनिल दिल्लीवार, संदीप दुबे, कुमार संभव देवांगन, मदन साहू, नकुल अलेन्द्र, एसके खरे, अरविंद गंजीर, ओमप्रकाश साहू, अनिल देवांगन, ममता घराना, अर्पणा चकवर्ती, शबनम खोब्रोगढ़े, शशि सिंह, नीलम देवांगन, सविता वर्मा आदि उपस्थित थे।